Samsung Galaxy M34 5G: नो शेक कैमरा के साथ लॉन्च हुआ नया सैमसंग स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत
Samsung Galaxy M34 5G: Samsung India ने आज अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन एम34 5जी (Galaxy M34 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन में कई एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन के साथ नो शेक कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से आप इसे चलते हुए भी जबरदस्त फोटो क्लिक कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस नए स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस का है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी दिया गया है.
Samsung Galaxy M34 5G
आपको बता दें कि Samsung Galaxy M34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 6000एमएएच की तगड़ी बैटरी भी प्रदान कराई है. Galaxy M34 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है जो आपके स्क्रीन को टूटने से बचाता है. इसके अलावा स्मार्टफोन को 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 5nm पर बना Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज भी दी गई है जो इस स्मार्टफोन को काफी आकर्षक बनाती है.
Samsung Galaxy M34 5G Camera
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरा प्रदान कराए गए हैं. इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का दिया गया है. वहीं इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मौजूद है. इतना ही नहीं फोन के साथ नो शेक मोड भी मिलता है जिसकी मदद से आप ब्लर फ्री फोटो और वीडियो शूट कर सकेंगे. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का दिया है. सेल्फी के लिए कंपनी द्वारा इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध कराया गया है. कैमरे के साथ कंपनी ने इसमें Monster Shot 2.0 फीचर दिया हुआ है. इसकी मदद से आप एक क्लिक में करीब 8 शाट्स ले सकते हैं.
Samsung Galaxy M34 5G Battery
इस फोन में दमदार बैटरी भी दी गई है. Galaxy M34 5G में 6000mAh की बैटरी मौजूद है. ये बैटरी 25W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इस बैटरी की मदद से आप दो दिन तक इस फोन को आसानी से चला सकते हैं.
Samsung Galaxy M34 5G Features
अब इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें वॉयस फोकस फीचर प्रदान कराया है. इसकी मदद से आप कॉलिंग या वीडियो कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड शोर से बच सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, टाईप-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध कराया गया है.
Samsung Galaxy M34 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन Galaxy M34 5G की शुरुआती कीमत 16,999 रुपए रखी गई है. वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए तय की गई है. इस नए स्मार्टफोन को आप मिडनाइट ब्लू, प्रिज्म सिल्वर और वॉटरफॉल ब्लू रंगों में ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे सैमसंग के स्टोर से भी परचेज कर सकते हैं. इस फोन की बिक्री कंपनी 15 जुलाई 2023 से शुरू करने जा रही है.
यह भी पढ़ें: Samsung Watch 6 फिजिकल रोटेटिंग बेजल के साथ सैमसंग इवेंट में पेश होगी नई स्मार्टवॉच, जानें डिटेल्स