Samsung Galaxy Ring: जल्द दस्तक देने वाला है नया गैलेक्सी रिंग, जानें कब होगा लॉन्च
Samsung Galaxy Ring: Samsung जल्द ही अपनी एक स्मार्ट रिंग (Smart Ring) को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि इस रिंग का नाम गैलेक्सी रिंग होगा और इसे कंपनी अगले साल के अंत तक मार्केट में उतार सकती है. इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार स्मार्ट रिंग में बिल्ड-इन सेंसर दिया जाएगा जिसकी मदद से ये बॉडी और हेल्थ डेटा को एकत्र करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इस डेटा को स्मार्टफोन में कनेक्ट करने आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा. एक्यूरेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी रिंग को लोगों की फिंगर साइज के अनुसार डिजाइन करने वाली है जिससे साइज में अंतर के चलते डेटा में कोई गलती न हो.
Samsung Galaxy Ring Specifications
आपको बता दें कि कमजोर ब्लड फ्लो या टाइट फिटिंग के चलते रिंग डेटा को प्रभावित कर सकती है इससे निपटने के लिए भी कंपनी कार्य कर रही है. इसे बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी मंजूरी मिल गई है. हालांकि अभी इसे मेडिकल डिवाइस स्टेटस सर्टिफिकेट के लिए कुछ समय लगने वाला है. जानकारी के मुताबिक सैमसंग कैमरे और सेंसर की मदद से लोगों के सिर और हाथ की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए अपनी एक्सआर डिवाइस का प्रयोग करेगी जिससे डिवाइस के साथ 'गैलेक्सी रिंग' को तैयार किया जाएगा.
Samsung Galaxy Ring Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल अभी इस रिंग के कीमतों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस रिंग को करीब 2500 से 4000 रुपए तक कि कीमत में पहले ग्लोबल मार्केट में उतार सकती है. इसके बाद इसकी सफलता को देखने के बाद ही कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करने पर विचार कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 5 3,700mAh की तगड़ी बैटरी और 8जीबी रैम के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नया स्मार्टफोन