जल्द लॉन्च होने वाला है Samsung S22 स्मार्टफोन, मिलेगा 1 TB स्टोरेज, आधे घंटे में होगा 70 % तक चार्ज

  
जल्द लॉन्च होने वाला है Samsung S22 स्मार्टफोन, मिलेगा 1 TB स्टोरेज, आधे घंटे में होगा 70 % तक चार्ज
दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग जल्द ही भारत में अपनी Samsung S22 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़े कई फीचर्स रोजाना लीक हो रहे हैं जिनसे यूजर्स के मन में इसको लेकर अच्छा हाइप बन गया है. लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 1 TB स्टोरेज कैपेसिटी देखने को मिल सकती है. टेक एक्सपर्ट रोलैंड क्वांड्ट ने एक लेटेस्ट ट्वीट में Samsung S 22 स्मार्टफोन की स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में जानकारी दी है. उनके ट्वीट के अनुसार Galaxy S22 Ultra वेरिएंट 1TB स्टोरेज कैपेसिटी से लैस होगा. लेकिन यह मॉडल केवल सिलेक्टेड मार्केट्स तक ही सीमित होगा. इसका मतलब है कि 1TB स्टोरेज ऑप्शन अमेरिका और प्रमुख यूरोपीय बाजारों में मिलेगा. https://twitter.com/rquandt/status/1489582006992134146?ref_src=twsrc%5Etfw ऐसा पहली बार होगा जब सैमसंग का कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन 1 TB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा. साल 2019 में सैमसंग ने Galaxy S10 Plus को 1 TB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम के साथ लॉन्च किया था लेकिन Galaxy S22 Ultra के 1 TB इंटरनल स्टोरेज और 16 GB रैम के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है.

Galaxy S22 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

अब तक सामने आये लीक्स के मुताबिक गैलेक्सी S22 Ultra 6.8-इंच QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X पैनल से लैस होगा. इस स्मार्टफोन में HDR10+, 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट और 1750nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलेगा. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.3x77.9x8.9 मिमी होगा. इसमें फोटोग्राफी के लिए 108MP (f/1.8) प्राइमरी कैमरा, 12MP (f/2.2) अल्ट्रावाइड कैमरा और f/2.4 और f/4.9 अपर्चर के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरे वाला क्वाड-कैमरा सेटअप दिया जायेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में 8K सुपर एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. इसमें स्नैपड्रगन चिपसेट होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा इसमें 5000 mAh बैटरी होगी और साथ ही 45 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा जिससे यह मात्र 30 मिनट में स्मार्टफोन को 70 % तक चार्ज कर सकेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन मई के महीने तक लॉन्च होगा. यह भी पढ़ें :  अगर आपके Smartphone की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म, तो ऐसे करें ठीक, जानिए आसान सा तरीका ज़रूर देखें : https://www.youtube.com/watch?v=SOCGv6BKCAM

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी