जल्द लॉन्च होने वाला है Samsung S22 स्मार्टफोन, मिलेगा 1 TB स्टोरेज, आधे घंटे में होगा 70 % तक चार्ज
Feb 7, 2022, 00:03 IST

दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग जल्द ही भारत में अपनी Samsung S22 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़े कई फीचर्स रोजाना लीक हो रहे हैं जिनसे यूजर्स के मन में इसको लेकर अच्छा हाइप बन गया है. लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 1 TB स्टोरेज कैपेसिटी देखने को मिल सकती है. टेक एक्सपर्ट रोलैंड क्वांड्ट ने एक लेटेस्ट ट्वीट में Samsung S 22 स्मार्टफोन की स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में जानकारी दी है. उनके ट्वीट के अनुसार Galaxy S22 Ultra वेरिएंट 1TB स्टोरेज कैपेसिटी से लैस होगा. लेकिन यह मॉडल केवल सिलेक्टेड मार्केट्स तक ही सीमित होगा. इसका मतलब है कि 1TB स्टोरेज ऑप्शन अमेरिका और प्रमुख यूरोपीय बाजारों में मिलेगा. https://twitter.com/rquandt/status/1489582006992134146?ref_src=twsrc%5Etfw ऐसा पहली बार होगा जब सैमसंग का कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन 1 TB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा. साल 2019 में सैमसंग ने Galaxy S10 Plus को 1 TB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम के साथ लॉन्च किया था लेकिन Galaxy S22 Ultra के 1 TB इंटरनल स्टोरेज और 16 GB रैम के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है.