Samsung Galaxy S21 FE 5G में मिलता है स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर, जानें फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy S21 FE 5G: Samsung India ने हालही में अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन मार्केट में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और शानदार कैमरा सेटअप भी प्रदान कराया है. गैलेक्सी एस21 एफई 5जी (Galaxy S21 FE 5G) का नया मॉडल स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज प्रदान कराई गई है. कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 4,500mAh की तगड़ी बैटरी भी उपलब्ध कराई है.
Samsung Galaxy S21 FE 5G
आपको बता दें कि सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आता है और एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया है जिसे 8GB LPDDR5X रैम के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके साथ ही फोन में कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.4-इंच का फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले प्रदान कराया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
Samsung Galaxy S21 FE 5G Features
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 256GB स्टोरेज दिया है. यह 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, NFC, GPS/ A-GPS, वायरलेस DeX और USB टाइप-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आता है. स्मार्टफोन में 4500mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन को IP68 रेटिंग भी प्राप्त है जिसकी मदद से आपका फोन पानी से धूल से खराब नहीं होगा.
Samsung Galaxy S21 FE 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपए रखी है. इस फोन को 8GB + 256GB वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसे आप ग्रेफाइट, लैवेंडर, ऑलिव और वाइट के अलावा नेवी रंग में भी परचेज कर सकते हैं. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Series Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की बुकिंग शुरू, जानें क्या है खास