Samsung Galaxy S22: हैकर्स ने 55 सेकेंड इस 5G फोन को किया हैक! हैकिंग कॉम्पिटीशन में मिला लाखों का ईनाम, जानें पूरी डिटेल

 
Samsung Galaxy S22: हैकर्स ने 55 सेकेंड इस 5G फोन को किया हैक! हैकिंग कॉम्पिटीशन में मिला लाखों का ईनाम, जानें पूरी डिटेल

Samsung Galaxy S22: सैमसंग एक ऐसा ब्रांड है जिसके स्मार्टफोन हर कोई लेना चाहता है. नए साल में सैमसंग एक से बढ़कर एक धांसू 5G स्मार्टफोन लेकर आने वाला है. सैमसंग के फोन इन-बिल्ट हार्डवेयर लेवल सिक्योरिटी के साथ आते हैं. कंपनी ने इसका नाम Knox security रखा है. लेकिन, इस सिक्योरिटी को हैकर्स ने तोड़ते हुए मात्र 55 सेकेण्ड में सिक्योरिटी को बायपास कर दिया. 

Zero Day Initiative या ZDI हर साल Pwn2Own हैकिंग कॉम्पिटीशन का आयोजन करता है. इसमें सिक्योरिटी रिसर्चर्स और हैकर्स हिस्सा लेते हैं और अपनी स्किल्स दिखाते हैं. इसके लिए जीरो-डे वल्नरेबिलिटी का फायदा हैकर्स को उठाना होता है.

Samsung Galaxy S22 एक कॉम्पिटीशन में हुआ हैक

ये कॉम्पिटीशन कनाडा के टोरंटो शहर में चल रहा है. Pwn2Own हैकिंग कॉम्पिटीशन में हैकर्स ने सैमसंग गैलेक्सी S22 को टारगेट किया. हैकर्स ने इस बात का फायदा उठाया जिसमें कई जीरो-डे वल्नरेबिलिटी को पाई गईं. सैमसंग गैलेक्सी S22 साल 2022 का बेहतरीन फोन रहा है. लेकिन हैकर्स ने मात्र 55 सेकेंड में इस फोन को हैक कर लिया.

WhatsApp Group Join Now
Samsung Galaxy S22: हैकर्स ने 55 सेकेंड इस 5G फोन को किया हैक! हैकिंग कॉम्पिटीशन में मिला लाखों का ईनाम, जानें पूरी डिटेल
samsung

Pwn2Own कॉम्पिटीशन के पहले ही दिन हैकर्स को स्मार्टफोन का पूरा एक्सेस मिल गया. Pentest Limited नाम की टीम ने फोन को दूसरे दिन में हैक करके दिखा दिया. तीसरे दिन फोन को 55 सेकंड्स से भी कम समय में हैक कर लिया गया.  इस हैकिंग के जरिए उन्हें Pwn2Own हैकिंग कॉम्पिटीशन में 25,000 डॉलर ईनाम के तौर पर मिले।

यह इवेंट 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित हुआ. उस दौरान Galaxy S22 फोन को चार बार हैक किया गया. Pwn2Own हैकिंग कॉम्पेटिशन में 14 अलग-अलग देशों के कुल 26 प्रतियोगियों ने भाग लिया था. Pwn2Own Toronto के पहले दिन, STAR लैब्स टीम और सिक्योरिटी रिसर्चर्स जिसे Chim के तौर पर जाना जाता है, उसने Galaxy S22 को दो बार हैक किया. 4 बार हैकिंग के दौरान इस फोन में एंड्रॉइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम काम कर रहा था.

इसे भी पढ़ें: Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन नए साल में मचाएगा तहलका, 200MP कैमरा देगा DSLR वाली फोटो! जानें लॉन्चिंग डेट

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story