बाजार में तहलका मचाने आ रहा है Samsung Galaxy S22, जानिए लॉन्च डेट और इसके तगड़े फीचर्स

 
बाजार में तहलका मचाने आ रहा है Samsung Galaxy S22, जानिए लॉन्च डेट और इसके तगड़े फीचर्स

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही अपनी Galaxy S22 सीरीज लॉन्च करने वाली है और इसके फीचर्स पिछले कुछ महीनों से लगातार लीक हो रहे हैं. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है इस रिपोर्ट मुताबिक, Galaxy S22 सीरीज 8 फरवर को लॉन्च होगी. माना जा रहा है कि कंपनी Galaxy S22 सीरीज को फरवरी में होने वाले अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S22 सीरीज में तीन मॉडल- Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 अल्ट्रा शामिल होंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि, S22 सीरीज के प्री-ऑर्डर 9 फरवरी से शुरू हो जाएंगे, और फोन की डिलीवरी 24 फरवरी से शुरू होगी. उम्मीद है कि कंपनी इस साल अपनी Galaxy S सीरीज में नोट सीरीज वाले फीचर भी दे सकती है. माना जा रहा है कि अपकमिंग S सीरीज में S-Pen का सपोर्ट भी मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

Galaxy S22 सीरीज स्पेसिफिकेशन

Galaxy S22 सीरीज दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ आने वाली है माना जा रहा है कि, S22 सीरीज पंच होल डिजाइन और स्लिम बेजल्स के साथ आने वाली है और इस फोन में IP68-रेटेड बिल्ड क्वालिटी मिलेगी. Galaxy S22 में 6.1-इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले होगी, वहीं Galaxy S22+ में 6.55-इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी और S22 Ultra में 6.8-इंच की QHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. ये तीनों फोन HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे.

फोटोग्राफी के लिए Galaxy S22 और S22+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लैंस और 12MP का टेलिफोटो लैंस मिलेगा. वहीं, S22 अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लैंस, 10MP का टेलिफोटो लैंस और 10MP का पेरिस्कोप सेंसर मिलेगा. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

ऊमीद है कि, Galaxy S22 सीरीज में क्वालकॉम Snapdragon 8 जेन 1 या फिर Exynos 2200 Soc मिल सकता है. बैटरी की बात करें तो, Galaxy S22 और S22+ में 4,000mAh और 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं S22 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढें: Amazon Great Republic Day Sale: इस सेल में मिल रहे हैं धुंआधार ऑफर, स्मार्टफोन और TV पर 80 प्रतिशत की छूट

Tags

Share this story