Samsung Galaxy S22 Ultra: मात्र 11 रुपये में घर ला सकते हैं 1 लाख का ये स्मार्टफोन? जानें डिटेल्स

 
Samsung Galaxy S22 Ultra: मात्र 11 रुपये में घर ला सकते हैं 1 लाख का ये स्मार्टफोन? जानें डिटेल्स

Samsung Galaxy S22 Ultra: सैमसंग के स्मार्टफोन्स लोग खूब पसंद करते हैं. कस्टमर्स की चीजों को ध्यान में रखते हुए कंपनी भी नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करती रहती है. सैमसंग अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन S23 को जल्द ही लॉन्च करेगा. फिलहाल Samsung Galaxy S22 Ultra सीरीज सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज बताई जा रही है. इस स्मार्टफोन को सैमसंग का सबसे महंगा प्रोडक्ट बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मोबाइल की कीमत 1,09,999 रुपये है लेकिन अभी ऑफर में कुछ लोगों के लिए ये मोबाइल मात्र 11 रुपये में उपलब्ध है. जानें ऐसा कैसे हो सकता है और इस बात में कितनी सच्चाई है?

क्या है Samsung Galaxy S22 Ultra का प्राइस?

Cred एक फिनटेक कंपनी है जो 11:11 ड्रॉप कैंपेन में इस स्मार्टफोन को 11 रुपये में खरीदने का मौका अपने ग्राहकों को दे रही है. Samsung Galaxy S22 Ultra को 11 रुपये में अगर आप लेना चाहते हैं तो Cred यूजर्स के तौर पर ही आपको ये मिल सकता है. जिसके लिए इसकी ऐप खोलें जिसके बाद शॉपिंग का ट्राई करें. ऑर्डर प्लेस होने के बाद यूजर्स को गेम एरिना में जाकर कुछ ट्रिक्स अपनाना होगा. यहां आपको स्पिन द व्हील का विकल्प मिल जाएगा जिसमें आपको स्पिन करना होगा.कुछ ही लकी कस्टमर्स को 11 रुपये में सैमसंग गैलेक्स S22 अल्ट्रा लेने का मौका मिलेगा. इस गेम को आप सिर्फ 3 बार ही ट्राई कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Samsung Galaxy S22 Ultra: मात्र 11 रुपये में घर ला सकते हैं 1 लाख का ये स्मार्टफोन? जानें डिटेल्स

अगर Samsung Galaxy S22 Ultra के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.8 इंच का डायनेमिक AMOLED 2X स्क्रीन मिलता है. इसका रिफ्रेट रेट 120Hz का होगा. इस स्मार्टफोन में 108MP+12,P+10MP+10MP क्वाड कैमरे का सेटअप मिलेगा. इसका फ्रंट कैमरा 40MP का है. इस स्मार्टफोन में बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर विकल्प मिला है. इसमें 12 जीबी रैम और 512 डीबी रैरिएंट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: लांच होने से पहले ही OnePlus Nord CE 3 5G की फीचर्स लीक! जानें कैमरा, रैम से लेकर प्राइस तक

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story