Samsung Galaxy S23: बिक्री शुरू होते ही धड़ल्ले से बिक रहा सैमसंग का ये नया फोन, जानिए कीमत
Samsung Galaxy S23: सैमसंग के इस फोन की बिक्री शुरू होते ही तेजी से डिमांड बढ़ गई है. भारत में सैमसंग को पसंद करने में लाखों लोग हैं. सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 प्लस और गैलेक्सी S23 Ultra को लॉन्च किया गया है. तीनों फोन भारत में खरीद के लिए उपलब्ध हो चुके हैं. फोन भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया था. हालांकि बिक्री शुरू नहीं हुई थी. अब लॉन्च होने के लगभग तीन हफ्ते बाद, सैमसंग की गैलेक्सी S23 सीरीज़ भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो चुकी है. इस फोन को खरीदने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
इस सीरीज को एक अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया गया था. तीनों फोन भारत में Samsung.com और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर खरीद के लिए उपलब्ध हो चुके हैं. फोन भारत में फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लेवेंडर कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं.
Samsung Galaxy S23 की क्या है कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S23 के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 79,999 रूपए है, जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 74,999 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये है.
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज स्पेस वाले बेस वेरिएंट की भारत में कीमत 1,24,999 रुपये है जबकि 12GB RAM और 1TB स्टोरेज स्पेस वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है. इसके साथ ही, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज स्पेस के साथ एक और वेरिएंट है जिसकी कीमत 1,34,999 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 200MP + 12MP + 10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है.
इसे भी पढ़ें: iPhone 15: लॉन्चिंग से पहले आईफोन के नए फोन की जानकारी हुई लीक, कलर ऑप्शन में होगा बदलाव! जानिए डिटेल्स