Samsung Galaxy S23 का नया एडिशन जल्द देगा दस्तक, जानें क्या होगा खास
Samsung Galaxy S23: कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपने चर्चित स्मार्टफोन गैलेक्सी एस23 (Galaxy S23) का एक नया एडिशन बाजार में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल कंपनी इस स्मार्टफोन का नया फैन एडिशन मॉडल जल्द मार्केट में उतारेगी. हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में सस्ती होगी.
Samsung Galaxy S23 Specifications
आपको बता दें कि Samsung Galaxy S23 FE में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा. ये डिस्प्ले 120hz का रिफ्रेश रेट देता है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 या Exynos 2200 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करेगा. साथ ही इस स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. वहीं ये बैटरी 25 वॉट के फास्ट चर्जिंग को सपोर्ट करने में भी सक्षम होगा. कंपनी का ये नया स्मार्टफोन Android 13-आधारित OneUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्मटम पर काम करेगा.
Samsung Galaxy S23 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को करीब 50 से 65 हजार रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसके अलावा जानकारी के मुताबिक सैमसंग इस फोन को सितम्बर के आखिरी हफ्तों में लॉन्च कर सकता है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग का आने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Smartphones Under 20000 इन स्मार्टफोन्स में मिलते हैं लाजवाब फीचर्स, कैमरा सेटअप भी है जोरदार