Samsung Galaxy Series: Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की बुकिंग शुरू, जानें क्या है खास

 
Samsung Galaxy Series: Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की बुकिंग शुरू, जानें क्या है खास

Samsung Galaxy Series: Samsung ने आने वाले नए इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. इन स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने देश में बुकिंग भी शुरू कर दी है. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 दोनों को आने वाले इवेंट में लॉन्च कर सकती है. इन फोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है.

Samsung Galaxy Series Booking

आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन को आप अमेजन और फ्लिपकॉर्ट से बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको महज 1,999 रुपए की टोकन मनी देनी होगी. इसके साथ ही आप कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स से भी इन फोन को बुक कर सकते हैं. इनके प्री-ऑर्डर पर आपको करीब 5,000 रुपए के बेनेफिट भी मिलेंगे. कंपनी का Galaxy Unpacked इवेंट 26 जुलाई को दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में होना तय है. इस इवेंट को कंपनी के आधिकारीक यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Samsung Galaxy Series Features

अब इन स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी डुअल सिम वाले Galaxy Z Fold 5 में 7.6 इंच फुल HD+ Dynamic AMOLED इनर डिस्प्ले दे सकती है जो 120 Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके साथ ही ये एंड्रॉयड 13 पर चलने में सक्षम होगा. इसकी बाहरी स्क्रीन 6.2 इंच Dynamic AMOLED डिस्प्ले और 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256 GB और 512 GB का स्टोरेज ऑप्शन भी मिल सकता है. कैमरा सेटअप को देखें तो इसके ट्रिपल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें 4,400 mAh की बैटरी भी दी जा सकती है.

वहीं दूसरी तरफ Galaxy Z Flip 5 में भी डुअल सिम के लिए सपोर्ट हो सकती है. इसमें मेन डिस्प्ले 6.7 इंच फुल HD+ का मिलेगा. इस स्मार्टफोन का बाहरी डिस्प्ले 3.4 इंच के साथ आ सकता है. इसमें भी कंपनी 256 GB और 512 GB का स्टोरेज ऑप्शन दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: Xiaomi Foldable Smartphone Samsung को टक्कर देने आ रहा शाओमी का नया स्मार्टफोन, अगले महीने होगा लॉन्च

Tags

Share this story