Samsung Galaxy Tab S9: 16GB रैम और 14.6 इंच डिस्प्ले के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नया टैबलेट

 
Samsung Galaxy Tab S9: 16GB रैम और 14.6 इंच डिस्प्ले के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नया टैबलेट

Samsung Galaxy Tab S9: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023 में एक नया टैबलेट भी उतार दिया है. कंपनी ने अपना नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab S9 को इस इवेंट में पेश किया है. इसमें कंपनी ने 16जीबी की रैम प्रदान कराई है. साथ ही इस टैबलेट का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है जो लोगों को काफी आकर्षित करने में सक्षम है. इतना ही नहीं कंपनी ने Samsung Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9+ और Galaxy Tab S9 Ultra को भी पेश किया है. ये टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करते हैं. इसके अलावा इसमें IP68 रेटिंग भी प्राप्त है जिसका मतलब है कि ये धूल और पानी से भी नहीं खराब होगा.

Samsung Galaxy Tab S9 Variants

आपको बता दें कि इस टैबलेट में कंपनी ने 11 इंच की डिस्‍प्‍ले प्रदान कराई है. कंपनी ने Tab S9 को 8GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 12GB और 256GB वेरिएंट में पेश किया है. Tab S9+ को 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट्स में उतारा है तो वहीं Galaxy Tab S9 Ultra को 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+1TB वेरिएंट्स में पेश किया हुआ है. इस टैबलेट के साथ कंपनी कई एक्‍सेसरीज भी दे रही है जैसे इसके साथ बुक कवर कीबोर्ड, बुक कवर कीबोर्ड स्लिम, स्मार्ट बुक कवर, आउटडोर कवर, नोटपेपर स्क्रीन और प्राइवेसी स्क्रीन भी प्रदान कराए जा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

Samsung Galaxy Tab S9 Specifications

आपको बता दें कि Tab S9 एंड्रॉयड ओएस 13 पर आधारित है. Tab S9 में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. साथ ही ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें कंपनी ने 12 जीबी तक रैम प्रदान कराई है. कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने Tab S9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर कैमरा फ्रंट में दिया हुआ है. स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने इसमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान कराई है. हालांकि इसे आप एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं. वहीं इस नए टैबलेट में कंपनी ने 8,400mAh की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE 5G में मिलता है स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर, जानें फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story