Samsung Galaxy Z Flip 5: 3,700mAh की तगड़ी बैटरी और 8जीबी रैम के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नया स्मार्टफोन
Samsung Galaxy Z Flip 5: Samsung ने हालही में अपने Galaxy Unpacked इवेंट में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip 5 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. ये स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 4 के सक्सेसर के रूप में माना जा रहा है. ये नया स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर आधारित है. साथ ही इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये पानी में भी खराब नहीं होता है क्योंकि इसमें वॉटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड है. साथ ही फोन में कंपनी ने 3,700mAh की बैटरी भी उपलब्ध कराई है.
Samsung Galaxy Z Flip 5 Specifications
आपको बता दें कि इस फोन में कंपनी ने डुअल-सिम सिस्टम यानी नैनो + eSIM प्रदान कराया है. इसके अलावा ये फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1.1 पर काम करता है. इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच का फुल-एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट भी देता है. डिस्प्ले और रियर पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी है.
Samsung Galaxy Z Flip 5 Camera
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक डुअल रियर कैमरा यूनिट प्रदान कराया है. इसमें 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी सेंसर दिया है. इसके अलावा इसमें 12-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 10-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया है. स्टोरेज को देखें तो कंपनी ने इस फोन को 256GB और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वैरिएंट के साथ उतारा है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6e, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें IPX8-रेटेड बिल्ड है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से नहीं खराब होगा. इस फोन में कंपनी ने 3,700mAh की बैटरी प्रदान कराई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy Z Flip 5 Price
आपको बता दें कि कंपनी ने Samsung Galaxy Z Flip 5 की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 82,000 रुपए रखी है. वहीं इसमें 512GB स्टोरेज मॉडल भी है जिसमें 12GB रैम प्रदान कराई गई है. इस फोन को आप ब्लू, क्रीम, ग्रेफाइट, ग्रे, ग्रीन, लैवेंडर, मिंट और येलो रंगों में खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस फोन की ग्लोबल सेल 11 अगस्त से शुरू होने जा रही है. हालांकि इसके भारतीय मार्केट में आने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S9 16GB रैम और 14.6 इंच डिस्प्ले के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नया टैबलेट