Samsung iSmart TV: क्रिस्टल टेक्नोलॉजी के साथ आ गया सैमसंग का 43 इंच स्मार्टटीवी, जानें कीमत

 
Samsung iSmart TV: क्रिस्टल टेक्नोलॉजी के साथ आ गया सैमसंग का 43 इंच स्मार्टटीवी, जानें कीमत

Samsung iSmart TV: घर के लिए एक बढ़िया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग आपके लिए बेहतरीन स्मार्ट टीवी लेकर आया है. सैमसंग क्रिस्टल 4K iSmart UHD TV के साथ Tizen OS और क्रिस्टल टेक्नोलॉजी मिलती है. इस टीवी में IoT हब और IoT सेंसर लाइट भी मिलती है जो कि लाइट की ऑटोमेटिक एडजस्ट करते हैं. इस टीवी के साथ Q-Symphony, OTS Lite और अडैप्टिव टेक्नोलॉजी भी मिलती है. शुरुआती साइज 43 इंच की है. सैमसंग के इस टीवी के साथ HDR10+ के साथ 4K रिजॉल्यूशन मिलेगी. सैमसंग के इस टीवी को अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है. स्मार्ट टीवी को कई साइज में लॉन्च किया गया है.

इस टीवी में IoT हब और IoT सेंसर लाइट भी मिलती है जो कि लाइट की ऑटोमेटिक एडजस्ट करते हैं. इसके साथ Tizen OS और क्रिस्टल टेक्नोलॉजी मिलती है. इस टीवी के साथ Q-Symphony, OTS Lite और अडैप्टिव टेक्नोलॉजी भी मिलती है. सैमसंग क्रिस्टल 4K iSmart UHD TV के साथ Tizen OS और क्रिस्टल टेक्नोलॉजी मिलती है. इस टीवी में IoT हब और IoT सेंसर लाइट भी मिलती है जो कि लाइट की ऑटोमेटिक एडजस्ट करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Samsung iSmart TV की क्या है कीमत

सैमसंग स्मार्ट टीवी के 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 33,990 रुपये है, वहीं 65 इंच मॉडल की कीमत 71,990 रुपये है. टीवी के साथ सैमसंग टीवी प्लस के साथ 108 चैनल का सपोर्ट मिलेगा. टीवी के साथ ऑटो गेम मोड और लो लैटेंसी मोड भी मिलता है. टीवी के साथ ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड (OTS) Lite का सपोर्ट मिलता है जो कि सिनेमैटिक 3D साउंड एक्सपेरियंस के लिए है.

सैमसंग के इस टीवी के साथ वीडियो कॉल के लिए कैमरा भी मिलता है. कैमरे को SlimFit नाम दिया गया है. शुरुआती साइज 43 इंच की है. सैमसंग के इस टीवी के साथ HDR10+ के साथ 4K रिजॉल्यूशन मिलेगी. सैमसंग के इस टीवी को अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है. स्मार्ट टीवी को कई साइज में लॉन्च किया गया है.

इसे भी पढ़ें: ChatGPT App: चैटजीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फटाफट डाउनलोड कर लें ये ऐप, जानिए खासियत

Tags

Share this story