Samsung Laptop: फ्लिपिंग टचस्क्रीन के साथ बाजार में तहलका मचाने आ गया गैलेक्सी बुक3 लैपटॉप, जानें कीमत

  
Samsung Laptop: फ्लिपिंग टचस्क्रीन के साथ बाजार में तहलका मचाने आ गया गैलेक्सी बुक3 लैपटॉप, जानें कीमत

Samsung Laptop: अगर आप ऑफिशियल यूज के लिए लैपटॉप चाहते हैं तो आपके लिए सैमसंग में गैलेक्सी सीरीज पेश की है. ये लैपटॉप स्लिम के साथ फ्लेक्सिबल भी है. इसकी डिजाइन इस तरह बनी है कि आप इसे पूरा मोड़ सकते हैं. इज़के बॉक्स को जब आप देखेंगे तो इसमें आपको Galaxy Book लिखा हुआ दिखाई देगा. इस लैपटॉप में Samsung Galaxy Book3 Pro 360 लिखा है. अंदर की तरफ 16-इंच के लैपटॉप के अलावा S-Pen, डेटा लिंक केबल और ट्रेवल अडॉप्टर मिलता है. यह 16-इंच डिस्प्ले, 13th Gen इंटेल कोर i7, 16 GB रैम+1 TB SSD के साथ आता है.

लैपटॉप के साथ S Pen मिलता है, जो काम को आसान कर देता है. यह काफी स्लिम और लाइट है. फ्लिपिंग टचस्क्रीन के अलावा इसका हार्डवेयर गैर-360 गैलेक्सी बुक3 प्रो के समान हैं. स्लिम और हलके वजन की वजह से ये लैपटॉप जाना जाता है. इसका नाम सैमसंग गैलेक्सी बुक3 प्रो 360 है.

Samsung Laptop की क्या है खासियत

इस लैपटॉप में माइक्रोSD स्लॉट और एक HDMI पोर्ट भी शामिल है. AKG ने Book3 Pro 360 के ऑडियो सिस्टम को 5W वूफर और दो 2W ट्वीटर के साथ ट्यून किया. यह छोटे कमरे में पावरफुल म्यूजिक प्रोड्यूस करता है. इसकी कीमत 1.55 लाख से शुरू होता है. इसमें USB-C इंटरफ़ेस के साथ दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, साथ ही वायर्ड माउस जैसे विरासत डिवाइस के लिए USB-A पोर्ट शामिल हैं.

इस लैपटॉप का रिफ्रेश रेक्ट काफी बेहतर है. बात करें इज़के चार्जर की तो इसका चार्जर गैलियम नाइट्रेट चार्जर है. ये चार्जर कहीं आने जाने के लिए बेस्ट माना जाता है. कंपनी का दावा है कि डार्क डिस्प्ले मोड में एमोलेड 2X डिस्प्ले नीली रोशनी को काफी कम कर देती है. ये लैपटॉप गेमिंग के लिए काफी शानदार है. यह 16GB रैम और या तो 512GB या 1TB स्टोरेज स्टैंडर्ड आता है.

इसे भी पढ़ें: Portable Mini AC: चाहते हैं मनाली जैसी ठंडक तो घर में लगा लें ये सस्ता मिनी एसी, जानें कीमत

Share this story

Around The Web

अभी अभी