Samsung: 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Galaxy A12 Nacho हुआ लॉन्च, जानें कीमत
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने आज Galaxy A-Series के तहत अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफोन को युरोपियन मार्केट में पेश किया गया है और इसका नाम Samsung Galaxy A12 Nacho है. फ़ोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में यह काफी हद तक यह गैलेक्सी A12 जैसा ही है.
Samsung Galaxy A12 Nacho: कीमत व उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी ए12 नाचो को ब्लू, ब्लैक, रेड और वाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है. 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत रूस में 11,990RUB (करीब 12,000 रुपये) जबकि 64 जीबी वेरियंट की कीमत 13,990RUB (करीब 14,000 रुपये) है. बतादें, फोन 3जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज में आता है.
गैलेक्सी A12 नाचो स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-V नॉच डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 60Hz है. 4जीबी रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी का खुद का डिवेलप किया हुआ Exynos 850 चिपसेट दिया गया है. यूजर जरूरत पड़ने पर इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं.
कैमरे की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. इसके अलावा फ्रंट में इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ़ोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W के चार्जिंग के साथ आता है. साथ ही यह फोन Android 11 पर बेस्ड Samsung One UI 3.1 पर चलता है.
ये भी पढ़ें: 5000 MAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ Vivo Y12G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फ़ीचर्स