64MP कैमरा और 6GB रैम के साथ Samsung Galaxy Wide 5 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फ़ीचर्स

 
64MP कैमरा और 6GB रैम के साथ Samsung Galaxy Wide 5 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फ़ीचर्स

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy Wide 5 को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy Wide 5 को सैमसंग ने एसके टेलीकॉम की साझेदारी में पेश किया है और फोन की बिक्री भी टेलीकॉम की साइट से ही होगी. उम्मीद है कि ये फोन भारत में भी जल्द लॉन्च होगा. माना जा रहा है कि ये फोन भारत में Samsung Galaxy F42 5G के नाम से लॉन्च हो सकता है. इस फोन को फ़िलहाल एक ही 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,49,900 KRW यानी लगभग 28,200 रूपये के साथ पेश किया है.

Samsung Galaxy Wide 5 स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी वाइड 5 फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है. फोन में 6.6 इंच फुल एचडी+ सुपर इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग का ये स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया गया है.

WhatsApp Group Join Now

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी वाइड 5 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Airtel ने पेश किया किफ़ायती धांसू प्लान! ₹119 में मिलेगा 15GB डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन

Tags

Share this story