Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 फोल्डेबल डिजाइन के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और फ़ीचर्स

 
Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 फोल्डेबल डिजाइन के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और फ़ीचर्स

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने बुधवार को Galaxy Unpacked में Samsung Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3 लॉन्च किए हैं. दोनों नए फोल्डेबल फोन्स को वाटर रसिस्टेंस के लिए IPX8 सर्टिफिकेशन मिला है. दोनों में कॉर्निंग ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी है. Galaxy Z Fold 3 में S पेन सपोर्ट भी मिलता है, जो कंपनी के फोल्डेबल फोन्स में पहली बार है.

Samsung Galaxy Z Flip 3 के स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है.इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. पॉवर के लिए फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है. इसे 999.99 डॉलर यानी करीब 74,200 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. यह सात कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. जिसमें Cream, Green, Gray, Lavender, Phantom Black, Pink और White कलर शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SamsungMobileUS/status/1425466424638722061?s=20

Samsung Galaxy Z Fold 3 के स्पेसिफिकेशंस और कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 Android 11 पर आधारित One UI पर चलता है. इसमें 7.6-इंच का प्राइमरी QXGA+ (2,208x1,768 पिक्सल) डायनामिक एमोलेड 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 22.5:18 आस्पेक्ट रेशियो और 374ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करता है. फोन में 6.2-इंच का HD+ (832x2,268 पिक्सल) डायनेमिक एमोलेड 2X सेकंडरी डिस्प्ले भी है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 24.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 387ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करता है.

Samsung Galaxy Z Fold 3 में 4,400mAh की डुअल-सेल बैटरी मिलती है, जो वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग से लैस आता है। बैटरी में को बॉक्स में आने वाले 25W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत अमेरिका में 1,799.99 डॉलर (लगभग 1,33,600 रुपये) रखी गई है। फोन फैंटम ब्लैक, फैंटम ग्रीन और फैंटम सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा.

ये भी पढ़ें: Samsung- 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Galaxy A12 Nacho हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Tags

Share this story