Samsung Refrigerator: सैमसंग ने प्रीमियम रेंज में साइड-बाय-साइड किया रेफ्रिजरेटर लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

 
Samsung Refrigerator: सैमसंग ने प्रीमियम रेंज में साइड-बाय-साइड किया रेफ्रिजरेटर लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Samsung Refrigerator: नए साल के मौके पर भारत में सैमसंग ने अपनी प्रीमियम रेंज की साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर पेश की है. ये मेड इन इंडिया रेफ्रिजरेटर 2023 रेंज है. ये फ्रिज वाईफाई आधारित है. कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है.

कंपनी ने अपने नए फ्रिज रेंज को लॉन्च कर दिया है, जो मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है. नकी कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है. इसके अलावा नए रेफ्रिजरेटर भी IoT-सक्षम, कस्टमाइड स्टोरेज, नए एक्सटर्नल डिजाइन और कनेक्टेड लिविंग जैसी सुविधाएं देते हैं.

Samsung Refrigerator की क्या है कीमत

सैमसंग के इस फ्रिज की कीमत 1,13,000 रुपये से शुरू होती है. रेफ्रिजरेटर की नई लाइनअप आज से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों रिटेल स्टोर्स पर 653-लीटर क्षमता में चार बेस्पोक ग्लास फिनिश - ग्लैम डीप चारकोल, क्लीन व्हाइल, क्लीन नेवी और क्लीन पिंक में उपलब्ध होगी. रेफ्रिजरेटर की नई लाइनअप पूरी तरह से मेड इन इंडिया है.

WhatsApp Group Join Now
Samsung Refrigerator: सैमसंग ने प्रीमियम रेंज में साइड-बाय-साइड किया रेफ्रिजरेटर लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Samsung Refrigerator

साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर के क्या हैं फीचर्स

ये सभी फ्रिज कन्वर्टिबल 5-इन-1 मोड के साथ आते हैं. इनमें सैमसंग की ट्विन कूलिंग प्लस तकनीक और कर्ड मेस्ट्रो की सुविधा है, जो सही कूलिंग और यूजर्स को उनकी जरूरतों के आधार पर स्टोरेज को कस्टमाइज करने की अनुमति देता है. नई लाइन-अप का Ai एनर्जी सेविंग मोड वाई-फाई-आधारित मशीन लर्निंग पर काम करता है, जो 10% तक ऊर्जा की बचत करता है.

इसे भी पढ़ें: Room Heater: कबाड़ से बनेगा जबरदस्त जुगाड़! सर्दी में ऐसे घर पर बना सकते हैं रूम हीटर, जानें तरीका

Tags

Share this story