दुनिया में Samsung स्मार्टफोन की बादशाहत कायम, रिपोर्ट में दावा

 
दुनिया में Samsung स्मार्टफोन की बादशाहत कायम, रिपोर्ट में दावा

Samsung एक बार फिर से यूजर्स के बीच लोकप्रिय ब्रांड बन गया है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि Samsung ने Apple को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी होने का खिताब हासिल कर लिया है. दरअसल मार्केट रिसर्च फर्म Canalys की ग्लोबल स्मार्टफोन एनालिसिस रिपोर्ट के मुताबिक इस साल Samsung ने ग्लोबल मार्केट में 76.6 मिलियन स्मार्टफोन बेचे हैं. यह पिछले साल की तुलना में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. वहीं Apple ने इस साल सिर्फ 52.4 मिलियन आईफोन बेचे हैं.

बतादें रिपोर्ट के अनुसार Samsung का मार्केट शेयर बढ़कर 22 प्रतिशत पहुंच गया है, जबकि Apple का मार्केट शेयर 15 प्रतिशत है. Canalys की रिपोर्ट के अनुसार पहली तिमाही में चीनी कंपनी Xiaomi का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा. Xiaomi के स्मार्टफोन का शिपमेंट 62 प्रतिशत बढ़कर 49 मिलियन हो गया है. कंपनी ने 14 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

WhatsApp Group Join Now

Samsung Galaxy S21 सीरीज की रही धूम

रिपोर्ट में बताया गया है कि Samsung की इस लोकप्रियता का श्रेय Galaxy S21 सीरीज को जाता है. इस सीरीज की लोकप्रियता और तेजी के बिक्री के चलते ही आज कंपनी ने नंबर वन का स्थान हासिल किया है. वहीं Apple की बात करें तो यूजर्स के बीच 5G इनेबल्ड iPhone 12 की डिमांड सबसे ज्यादा रही.

ये भी पढ़ें: Facebook Vaccine Finder Tool: FB करेगा कोरोना वैक्सीन सेंटर तलाशने में आपकी मदद

Tags

Share this story