Samsung S22 सीरीज के 3 धाकड़ स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

 
Samsung S22 सीरीज के 3 धाकड़ स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
Samsung ने आज भारत में नई Galaxy S22 सीरीज के तहत 3 नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने इसे पहले ही 9 फरवरी को चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया था. Galaxy S22 सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन हैं. इनमें Galaxy S22 Plus, Galaxy S 22 और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं. Samsung ने हाल ही में लॉन्च की गई Galaxy S22 सीरीज़ भारतीय बाजार के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस है. गैलेक्सी S22 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 23 फरवरी से शुरू होगा.

Galaxy S22 Plus, Galaxy S 22 और Galaxy S22 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy S22 स्मार्टफोन सीरीज़ लो-लाइट फोटोग्राफी पर फोकस्ड है. Samsung Galaxy S22 Plus और S22 में 50MP वाइड लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस है. दोनों फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा है. सैमसंग गैलेक्सी S22 में 25W चार्जर के साथ 3,700mAh की बैटरी है जबकि S22 Plus में 4,500mAh की बैटरी और 45W चार्जर मिलता है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित वन यूआई 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. https://twitter.com/YaantraIndia/status/1492124731382067201 Galaxy S22 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और S22 प्लस में 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. Samsung Galaxy S22 Plus 8GB / 128GB वैरिएंट के लिए 84,999 रुपये में आता है और 8GB / 256GB मॉडल 88,999 रुपये में उपलब्ध होगा. Samsung S22 को 8GB / 128GB बेस वैरिएंट के लिए 72,999 रुपये की कीमत तय की गई है. 8GB/256GB वैरिएंट 76,999 रुपये की कीमत में अवेलेबल है. ये दोनों स्मार्टफोन फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट और ग्रीन कलर में मिलेंगे. इसी तरह, इसने Galaxy S22 Ultra को भी बिल्ट-इन S-पेन के साथ लॉन्च किया, जो तीन रंगों में उपलब्ध है. इसमें 6.8 इंच डायनामिक AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। Galaxy S22 Ultra में 108MP का मेन लेंस के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10MP का टेलीफोटो सेंसर और दूसरा 10MP का टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 40MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 45W चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है. यह एंड्रॉइड 12 पर आधारित सैमसंग के वन यूआई 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. Samsung Galaxy S22 Ultra भी दो वेरिएंट्स में आता है. 12GB/256GB बेसिक मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये और 12GB/512GB वैरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपये है. यह बरगंडी, फैंटम ब्लैक (512GB वैरिएंट) में आता है और 256GB मॉडल बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट में उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें : Garena Free Fire Redeem Code today, February 17: फ्री रिवॉर्ड्स के लिए ऐसे करें इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल

Tags

Share this story