Samsung Tablets: सैमसंग के दो नए टैबलेट हैं बेहद शानदार, मिलता है बड़ा डिस्प्ले, जानें फीचर्स और कीमत
Samsung Tablets: स्मार्टफोन निर्मता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हालही में अपने दो नए टैबलेट को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. दरअसल कंपनी ने अपना Samsung Galaxy Tab A9 और Tab A9+ को मार्केट में उतारा है. इन टैबलेट को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं. साथ ही इन टैबलेट की कीमत भी कम रखी गई है जिससे आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं.
Samsung Tablets Galaxy A9
आपको बता दें कि Samsung Galaxy Tab A9 में कंपनी ने 8.7 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 60hz का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं ये टैब एंड्रॉइड 13, वन यूआई 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. साथ ही ये मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है.
कंपनी ने इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज प्रदान कराई है. हालांकि इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है जिसकी मदद से आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं. कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग ने इसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है.
वहीं इसमें एक 2MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. बैटरी के लिए इसमें सैमसंग ने LiPo 5,100 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी प्रदान कराई है जो 15 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy A9+
अब सैमसंग गैलेक्सी ए9+ टैबलेट की बात करें तो कंपनी ने इसमें 11-इंच IPS LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं इसमें Li-Po 7040mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है जो 15 वॉच के चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
इसके साथ ही ये टैबलेट एंड्रॉइड 13, वन यूआई 5.1 ऑपरेटिग सिस्टम पर कार्य करता है. साथ ही ये टैबलेट स्नैपड्रैगन 695 5G चिप प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. सैमसंग के इस टैबलेट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज प्रदान कराई है. हालांकि इसमें भी कंपनी ने एक माइक्रोएसडी स्लॉट प्रदान कराया है. कैमरे की बात करें तों Galaxy Tab A9+ में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है.
Samsung Tablets Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने अपनए गैलेक्सी ए9 टैबलेट के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 12999 रुपए रखी है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी टैब A9+ के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वाई-फाई वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपए तय की है. इन दोनों टैबलेट को आप डार्क ब्लू, ग्रे और सिल्वर जैसे रंगों में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus 11 5G पर मिल रहा 7 हजार का डिस्कॉउंट, मिलेगा OnePlus Buds Z2 मुफ्त, जानें ऑफर डिटेल्स