Samsung Watch 6: फिजिकल रोटेटिंग बेजल के साथ सैमसंग इवेंट में पेश होगी नई स्मार्टवॉच, जानें डिटेल्स

 
Samsung Watch 6: फिजिकल रोटेटिंग बेजल के साथ सैमसंग इवेंट में पेश होगी नई स्मार्टवॉच, जानें डिटेल्स

Samsung Watch 6: सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 और वॉच 6 क्लासिक एक जैसी दिख सकती है। वॉच 6 क्लासिक फिजिकल रोटेटिंग बेजल के साथ लॉन्च हो सकती है। रेंडर इमेजेस में वॉच 6 मॉडेसल क्रीम, सिल्वर और ब्लैक ऑप्शंस में दिख रही है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन्स को बात की जाए तो Exinos W930 SoC और नए हेल्थ फीचर्स शामिल हैं। सैमसंग वियर ओएस को बेहतर करने के लिए गूगल के साथ पार्टनरशिप भी कंटिन्यू कर सकता है। सैमसंग अपनी Nxt- gen Galaxy watch 6 सीरीज जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सैमसंग की nxt gen की स्मार्टवॉचेज जुलाई में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड डिवाइसेज के साथ लॉन्च की जाएगी।

ऑफिशियल कन्फर्मेशन से पहले गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज की कीमत के बारे में खबरें आना शुरू हो गई हैं। इस साल सैमसंग की स्मार्टवॉच सीरीज में वॉच 6 और वॉच 6 क्लासिक देखने को मिल सकती है।

Samsung Watch 6 की क्या हो सकती है कीमत

लीक जानकारी के अनुसार,Galaxy watch 6 सीरीज की कीमत France में लीक हो गई हैं। Watch 6 40mm ब्लूटूथ वैरिएंट की कीमत € 319.99 (करीब ₹28,700), वहीं 40mm LTE वैरिएंट की कीमत € 369.99 (करीब ₹31,200 ) हो सकती है। Regular watch 6 के 44mm ब्लूटूथ वैरिएंट की कीमत € 349.99 (करीब ₹31,400) और 4G की कीमत € 399.99 (करीब ₹35,800) हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now

गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज का डिजाइन लीक होने के कुछ दिनों बाद ही नई रिपोर्ट आ गई थी। गैलेक्सी वॉच 6 और वॉच 6 क्लासिक एक जैसी दिख सकती है। वॉच 6 क्लासिक फिजिकल रोटेटिंग बेजल के साथ लॉन्च हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: अब गेमर्स का मजा होगा दोगुना! HP ने पेश किए 3 नए दमदार गेमिंग लैपटॉप्स, जानें कीमत

Tags

Share this story