Samsung अपने Galaxy S20 FE के 4G वेरियंंट को करेगा डिस्कंटीन्यू, जानें यहां...

 
Samsung अपने Galaxy S20 FE के 4G वेरियंंट को करेगा डिस्कंटीन्यू, जानें यहां...

Samsung अपने सबसे लोकप्रिय सीरीज को बंद करने वाले हैं. टिप्स्टर Ice Universe के मुताबिक, सैमसंग (Samsung) अपनी गैलेक्सी S20 सीरीज के स्मार्टफोन Galaxy S20 FE को बंद करने वाली है. आपको बता दें कंपनी इस फोन के 4G वेरियंट को डिस्कंटीन्यू करने वाली है.

बताया जा रहा है कि सैमसंग इस फोन के 4G वेरियंट को नए 5G वेरियंट से रिप्लेस करने वाला है. मौजूदा 4G वेरियंट Exynos 990 प्रोसेसर के साथ आता है, लेकिन 5G वेरियंट में कंपनी ज्यादा पावरफुल Snapdragon 865+ प्रोसेसर ऑफर करने वाली है.

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने गैलेक्सी S20 FE 5G को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था. भारत में फोन के 4G वेरियंट में Exynos 990 और 5G वेरियंट में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर ऑफर किया जा रहा है. हालांकि, अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि कंपनी भारत में भी 4G वेरियंट को डिस्कंटीन्यू करके स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर वाले नए 5G वेरियंट को लॉन्च करेगी या नहीं.

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें : Whatsapp मालिक मार्क जुकरबर्ग खुद दूसरा मैसेजिंग एप करते है इस्तेमाल, डेटा लीक में हुआ खुलासा

Tags

Share this story