Samsung Z Fold 4 लॉन्च हुआ नहीं कि ये इम्पोर्टेन्ट leak आ गया सामने, इतने पॉवरफुल कैमरा से होगा लैस

 
Samsung Z Fold 4 लॉन्च हुआ नहीं कि ये इम्पोर्टेन्ट leak आ गया सामने, इतने पॉवरफुल कैमरा से होगा लैस

हाल ही में एक लीक के अनुसार, Samsung Z Fold 4 में 108-MP का कैमरा होगा. Samsung का ये अपकमिंग फोल्डेबल हैंडसेट कुछ समय से चर्चा में है और इसकी लॉन्चिंग अगस्त 2022 में Galaxy Flip 4 के साथ होने की उम्मीद है.

पहले की रिपोर्टों ने संकेत दिया है कि स्मार्टफोन Galaxy S22 सीरीज के समान कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा. कुछ दिनों पहले, एक अन्य टिपस्टर ने सुझाव दिया था कि नए फोल्डेबल हैंडसेट के लिए S Pen स्टाइलस यूरोप और एशिया के कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन के अधीन हो सकता है.

टिपस्टर दोह्युन किम (Dohyun Kim) के मुताबिक, Samsung Z Fold 4 में 108 MP का कैमरा होगा. इस महीने की शुरुआत में सामने आई एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि Galaxy Z फोल्ड 4 में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10-MP का टेलीफोटो सेंसर होगा.

Samsung Galaxy S22 सीरीज़ में 3x ऑप्टिकल जूम सेंसर भी है. इसकी तुलना में, Galaxy Z Fold 3 12-MP के टेलीफोटो सेंसर के साथ 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आया था. सैमसंग के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में पिछले लीक ने भी सिंगल हिंज डिज़ाइन का संकेत दिया है.

WhatsApp Group Join Now

सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन में फ्रंट कवर डिस्प्ले पर 10-MP का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना है. यह वही सेंसर है जो Galaxy Z Fold 3 और Galaxy S22 सीरीज में इस्तेमाल किया गया है. नए Samsung Z Fold 4 में भी डिस्प्ले कैमरा के तहत एक हाई-रिज़ॉल्यूशन मिलने की उम्मीद है.

कुछ अफवाहों का अनुमान है कि Samsung का Samsung Z Fold 4 स्टाइलस को स्टोर करने के लिए स्लॉट की सुविधा वाला पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है.

यह भी पढ़ें : Russia हुआ Youtube पर गुस्सा ! जड़ दिया इतना बड़ा fine, जानें आखिर युद्ध में क्या गुस्ताखी कर दी Google के वीडियो प्लेटफार्म ने

 

 

Tags

Share this story