घर के सदस्यों को Covid-19 से बचाने आई ये 'गन'! जानें कैसे करती है काम और क्या हैं दाम

चीन में कोरोना के कारण तबाही मची हुई है जिसने अब एक बार फिर से बढ़ा रूप ले लिया है. इस भयावह स्थिति को देखते हुए भारत में भी लोगों ने सावधानियां बरतना शुरू कर दिया है, क्योंकि इससे बचने का केवल यही तरीका है जैसे कि है मास्क लगाना, बार-बार सैनिटाइज करना आदि. वहीं अब घर के सदस्यों को कोरोना से बचाने के लिए बजार में एक 'गन' (Sanitizer Spray Gun) आ गई है जो कि कोविड का बिल्कुल खात्मा ही कर देगी तोचलिए जानते हैं इस खास गन के बारे में...
दरअसल, ये एक सैनिटाइजर गन है जिसमें एक बार सैनिटाइजर लोड करने के बाद आप इसे उन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आपको कोरोना वायरस का खतरा लग रहा है. ये आम स्प्रे से नहीं है क्योंकि इस गन की रेंज काफी ज्यादा होती है ऐसे में आपके घर में अगर कोई शख्स बाहर से आता है तो उसके कपड़ों या शरीर के अन्य हिस्सों पर सैनिटाइजर छिड़क सकते हैं, जिससे संक्रमण घर में प्रवेश नहीं कर पाएगा.
इतनी है Sanitizer Spray Gun की कीमत
अगर आप इस गन को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप अमेजन से सिर्फ ₹999 में खरीद सकते हैं, क्योंकि इस पर 45 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. ये गन एक नाइट लैंप के साथ आती है और इसमें आपको एक चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है जिसकी बदौलत यह चार्ज होती है यह एक इलेक्ट्रॉनिक गन है ऐसे में आप इससे लंबी रेंज में सैनिटाइजेशन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अब 10 मिनट में कपड़े धुलेंगे फ़टाफ़ट, इनबिल्ट हीटर देगा सॉफ्ट वाश, जानें कीमत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट