Sanyipace Portable Printer: आ गया वायरलेस पॉकेट प्रिंटर, बिना बिजली के चलेगा फटाफट; जानें कीमत
Sanyipace Portable Printer: खिलौने की तरह दिखने वाला या बेशकीमती प्रिंटर कमाल का काम करता है. इस प्रिंटर को आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं और ये आसानी से आपकी पॉकेट में आ जाएगा. छोटा होने के साथ इसमें कई लेटेस्ट फ़ीचर्स दिए हुए हैं जो एक आजकल प्रिंटर में आते हैं. ये वायरलेस है इसलिए इसमें ब्लुटूथ दिया हुआ है. आप अपने स्मार्टफोन से इसे कनेक्ट करके आसानी से प्रिंट दे सकते हैं. अक्सर लोग प्रिंट आउट के लिए किसी कैफे में जाते हैं और काफी देर में प्रिंट लेते हैं.
पॉकेट में होने के साथ ये प्रिंटर काफी छोटा और यूनीक है. इससे आप कई डॉक्यूमेंट प्रिंट कर सकते हैं. इसे जब भी आप अपनी जेब से निकालेंगे तो लोग इसे देखते रह जाएंगे. ये पोर्टेबल होने के साथ ईजी टू कैरी भी है. खिलौने जैसा दिखने वाला ये प्रिंटर कमाल का काम करता है.
Sanyipace Portable Printer की क्या है कीमत
अमेजॉन पर ये दो कलर पिंक और ब्लू में उपलब्ध है. इसकी कीमत 2999 रुपए है. इस प्रिंटर का नाम Sanyipace प्रोटेबल प्रिंटर है. इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं. इसे आप स्मार्टफोन पर ऐप के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं. इस प्रिंटर से आप शॉपिंग लिस्ट, वेब पेज, गेम पेपर, स्टडी नोट्स, ऑफिशियक डॉक्यूमेंट समेत कई चीजें प्रिंट कर सकते हैं.
प्रिंटर में 4.0 वर्जन का ब्लुटूथ दिया हुआ है. बैटरी बैकअप के लिए 1000mAh की बैटरी मिलती है जो डॉक्यूमेंट को कई बार प्रिंट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि आप इसे 15 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन से ली गई फोटो आप प्रिंटर से तुरंत प्रिंट कर सकते हैं. इसमें रोल लगाया जाता है जिससे ये प्रिंट कमांड मिलने पर प्रिंट करता चला जाता है. इसका रोलर हाई क्वालिटी का आता है जो बढ़िया पिक्चर क्वालिटी देता है.
इसे भी पढ़ें: Vivo Y35 Offer: 5000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत में हुई कटौती, जानें कितने फीसदी मिल रहा डिस्काउंट