Saste Home Theatre: सेलिब्रेशन करना है तो घर ले आएं बहुत सस्ता होम थियेटर, जानें क्या है रेंज
Saste Home Theatre: हर घर में छोटे-बड़े फंक्शन होते रहते हैं. ऐसे में हर बार बाहर जाकर पार्टी करना काफी महंगा पड़ता है. बाजार में हर कंपनी के होम थियेटर मौजूद हैं जो काफी महंगे हैं. आज हम आपको एक ऐसी लिस्ट पेश करेंगे जो काफी सस्ती रेंज में आते हैं. ये होम थियेटर बढ़िया BASS देते हैं. आजकल युवा हर छोटे पल को जीने की इच्छा रखते हैं. अब कम कीमत में भी अच्छी और पावरफुल साउंड क्वालिटी वाले होम थिएटर मार्केट में उपलब्ध हैं. आज हम आपको 10 हजार तक की रेंज वाले सस्ते होम थियेटर के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में आसानी से फिट बैठ सकेंगे.
Saste Home Theatre की क्या है रेंज
Sony SA-D40 4.1: ये होम थियेटर सोनी कंपनी के हैं. इसकी आवाज में धमक काफी अच्छी है. इसके साथ ब्लूटूथ और यूएसबी की कनेक्टिविटी दी गई है. सोनी होम थिएटर में 4.1 चैनल मल्टीमीडिया स्पीकर दिए गए हैं. रिमोट की मदद से आप सोनी के होम थियेटर को आसानी से कण्ट्रोल कर सकते हैं. इसकी कीमत कीमत 9,490 रुपये है.
JBL Cinema SB241: घर में सिनेमा देखने के शौक़ीन हैं तो बूफर वाले स्पीकर घर में लगा लें. JBL ने अपने कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए ये होम थियेटर तैयार किया है. इसकी कीमत 8,998 रुपये है. साउंडबार को अब प्राइमरी टीवी रिमोट के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसके साथ 110 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है. यह 10 मिनट की इन-एक्टिविटी के बाद स्टैंडबाय मोड में चला जाता है.
F&D F3800X 5.1: अगर आपका बजट 10 हजार रूपए तक का है तो आप सबवूफर वाला होम थियेटर खरीद सकते हैं. इसके साथ सबवूफर, एसडी कार्ड, रेडियो, रिमोट कंट्रोल की सुविधा मिलती है. इसकी कीमत 7,499 रुपये है. होम थिएटर के साथ 160 वॉट ऑडियो आउटपुट के साथ 5.1 चैनल मिलता है.
Infinity Sonic B200WL: घर में अगर आप डीजे पार्टी रखना चाहते हैं तो इन्फिनिटी सोनिक B200WL होम थियेटर खरीद सकते हैं. इसमें सबवूफर भी मिलता है, जिसके साथ पावरफुल बास आउटपुट का दावा है. यह 2.1 चैनल होम थिएटर है और इसके साथ रिमोट का भी सपोर्ट है.
इसे भी पढ़ें: Oukitel Smartphone: लेटेस्ट रग्ड स्मार्टफोन की बढ़ी डिमांड, फीचर्स देखते ही उड़ जाएंगे होश!