Saving Tips: सर्दी में इन दो चीजों के कारण आता है तगड़ा बिजली बिल, पैसा बचाने के लिए अपनाएं ये जुगाड़

 
Saving Tips: सर्दी में इन दो चीजों के कारण आता है तगड़ा बिजली बिल, पैसा बचाने के लिए अपनाएं ये जुगाड़

Electricity Bill Saving Tips: गर्मी में बिजली का बिल ऐसी और कूलर की वजह से हाई रहता है लेकिन जब सर्दी आती हैं तो गीजर और रूम हीटर लोगों का खून चूसते हैं, जिसके कारण ही बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है जिससे लोग परेशान हो जाते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए दो ऐसी जुगाड़ लेकर आए हैं, जिससे आपको सर्दी भी नहीं लगेगी और पानी भी गरमा-गरम मिलेगा अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे तो चलिए जानते हैं...

लाइट गीजर की जगह लगाएं गैस गीजर

अगर आप बिजली के अधिक बिल से परेशान हैं तो सबसे पहले आप अपना लाइट वाला गीजर हटा दें उसकी जगह पर गैस वाला गीजर लेकर आए जो कि आठ आदमियों के लिए पर्याप्त रहेगा. साथ ही इस गीजर में आपको अच्छा खासा गर पानी भी मिलेगा. इतना ही नहीं सबसे जरूरी बात कि इससे आपको बिजली बिल से छुटकारा मिल जाएगा. साथ ही एक सिलेंडर आपका पूरा सीजन काट देगा.

WhatsApp Group Join Now

हालांकि आमतौर पर ऐसे गीज़र का इस्तेमाल उन जगहों पर किया जाता है जहां पर बिजली की समस्या होती है लेकिन अगर आप अपना मोटा पैसा बचाना चाहते हैं तो आप इसे बाथरूम में लगाकर बिजली और अपने बिल की बचत कर सकते हैं.

रूम हीटर की जगह लगाएं सोलर हीटर

वहीं अब बात आती है रूम हीटर की जिसे आप बिजली से चलाते हैं. कड़ाकेदार सर्दी में रूम हीटर की एक मात्र सहारा होता है इसलिए आप इस हीटर की जगह पर सोलर हीटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिससे आपका कोई बिजली बिल अधिक नहीं आएगा और न ही इसके लिए आपको लाइट का इंतजार करना होगा. बता दें कि सोलर हीटर को गर्म हवा देने के लिए सिर्फ धूप की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें: ऑफर! SAMSUNG की 32 इंच टीवी मिल रही मात्र 1,490 रुपए में, बिना कुछ सोचे तुरंत लें खरीद

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story