WhatsApp में बिना ग्रुप बनाए एक साथ 256 लोगों को ऐसे भेजें मैसेज, जानिए ये कमाल की ट्रिक

 
WhatsApp में बिना ग्रुप बनाए एक साथ 256 लोगों को ऐसे भेजें मैसेज, जानिए ये कमाल की ट्रिक

Facebook के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. Whatsapp लगभग हम सभी इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह एक-दूसरे से जुड़े रहने का बेहतरीन जरिया है. वैसे तो हम Whatsapp में फोटो, वीडियो, फाइल या मैसेज आसानी से भेज सकते हैं लेकिन अगर कोई मैसेज मल्टीपल यूजर्स को एक साथ भेजना हो तो, इसके लिए अलग से ग्रुप बनाना पङता है.

कभी-कभी हम सोचते हैं कि काश हम बिना ग्रुप बनाए मल्टीपल यूजर्स को एक साथ मैसेज भेज पाते. तो आपको बता दें कि कुछ ऐसी ट्रिक्स है जिनकी मदद से हम ये कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप बिना Whatsapp ग्रुप बनाए बङी ही आसानी से मल्टीपल यूजर्स को एक साथ मैसेज कैसे भेज सकते हैं इसके लिए नीचे दी गई टिप्स को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें.

WhatsApp Group Join Now

शायद ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा कि, Whatsapp में एक फीचर है जिसका नाम Whatsapp Broadcast List है. बता दें कि यह कोई ग्रुप नहीं है इस फीचर में एक लिस्ट मिलती है जिसमें हम 256 लोगों को एड कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके फोन की Contact List में उन सभी लोगों का नंबर सेव होना चाहिए, जिनको आप Whatsapp Broadcast List में एड करना चाहते हैं.

Whatsapp Broadcast List कैसे बनाएं

● Whatsapp Broadcast List बनाने के लिए आपको सबसे पहले ऐप में जाना है और फिर ऊपर की तरफ दिख रहे थ्री डॉट मैन्यू पर क्लिक करना है.

● फिर यहां पर आपको New Broadcast का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर आपके सामने Whatsapp में सेव किए गए Contact की एक लिस्ट आएगी. फिर आप जिन लोगों को एक साथ मैसेज भेजना चाहते हैं उन्हें इस Broadcast List में जोड़ दीजिए.

● जोङने के लिए उनके नाम पर टैप करके सभी Contact को सलेक्ट कर लीजिए, सलेक्ट करने के बाद आपको वहीं पर एक ग्रीन टिक दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दीजिए. अब आपकी Broadcast List तैयार है.

लेकिन याद रहे, कि Broadcast List में आप सिर्फ 256 लोगों को ही एड कर सकते हैं. इससे ज्यादा आप इस लिस्ट में नहीं जोड़ सकते. पहले आपको कोई कॉमन मैसेज मल्टीपल यूजर्स को भेजना होता था तो इसे एक-एक करके भेजना पङता था. लेकिन यह लिस्ट बनाने के बाद में आपको यह दिक्कत नहीं होगी.

यह भी पढें: Google Chrome का करते हैं इस्तेमाल, तो अब हो जाएं सतर्क, सरकार ने जारी किया ये अलर्ट

Tags

Share this story