Sensor Inverter Bulb: अब बिना बिजली के भी 24 घंटे जलती रहेगी लाइट, जानें कीमत

 
Sensor Inverter Bulb: अब बिना बिजली के भी 24 घंटे जलती रहेगी लाइट, जानें कीमत

Sensor Inverter Bulb: अगर घर में पूरी तरह से लाइट न हो, तो अक्सर आप काम पर भी फोकस नहीं कर पाते हैं. साधारण बल्ब और लाइट इस्तेमाल करने से बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है, इसलिए आप बैटरी सेविंग बल्ब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस बल्ब से आप बिजली की बचत आसानी से कर सकते हैं. बेडरूम या कीचन के लिए इस एलईडी बल्ब को इंस्टॉल किया जा सकता है. इस स्मार्ट लाइट की बैटरी काफी लॉन्ग लास्टिंग है और आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन्हें खास टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. घर में रोशनी रहने से एक पॉजिटिविटी रहती है, जो बेहद जरूरी होती है. इनके जल्दी खराब होने के चांस भी कम होते हैं. आप इन्हें अपने रूम, बाथरूम या किचन में भी लगा सकते हैं.

Sensor Inverter Bulb की क्या है कीमत

अमेजॉन पर इसकी कीमत मात्र 349 रूपए है. इस खास LED Light में सेंसर दिए गए हैं, इसे आप नाइट बल्ब में भी बदल सकते हैं. इस पैक में 2 लाइट दी जा रही हैं, जो आपके काफी कम आ सकती हैं. इस बैटरी की मदद से आप बिजली की भी बचत कर सकते हैं. इस स्मार्ट लाइट की बैटरी काफी लॉन्ग लास्टिंग है और आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Bulb को आप रिचार्ज भी कर सकते हैं और ज्यादा टाइम तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी खासियत ये है कि इस बल्ब में 2 घंटे तक का बैटरी बैकअप दिया जा रहा है. इस बल्ब से आप बिजली की बचत आसानी से कर सकते हैं. बेडरूम या कीचन के लिए इस एलईडी बल्ब को इंस्टॉल किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Submersible Cooler: इस डिवाइस को लगाने के बाद कूलर देगा एसी जैसी हवा, जानिए कितने का है ये पंप

Tags

Share this story