Smart TV: मात्र 16,999 रुपए में 43 इंच की शानदार टीवी को ले आएं घर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, देखें डिटेल

 
Smart TV: मात्र 16,999 रुपए में 43 इंच की शानदार टीवी को ले आएं घर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, देखें डिटेल

Smart TV: अगर आप Smart TV खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ बेहतर डील के बारे में बताने वाले हैं. जिससे आप कम से कम पैसों में शानदार स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं अगर आप 43 इंच का बेहतरीन स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदना चाहते हैं तो ये आपको 25 हजार रुपये से कम की कीमत में मिल सकता है. आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर मौजूद कुछ शानदार स्मार्ट टीवी के शानदार ऑफर्स के बारे में.

Realme 43 inch Full HD LED Smart Android TV

फ्लिपकार्ट पर रियलमी का यह टीवी 21,999 रुपये में उपलब्ध है. टीवी पर 10 पर्सेंट तक की छूट दी जा रही है. इस डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा. टीवी को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 16,900 रुपये तक का फायदा भी हो सकता है. रियलमी के इस टीवी में आपको 24 वॉट का दमदार साउंड और फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

OnePlus 43 inches Y Series Full HD LED Smart Android TV 43Y1

वनप्लस का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 24,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है. इस टीवी को खरीदते वक्त अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. टीवी में शानदार डिस्प्ले के साथ दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं.

Smart TV: मात्र 16,999 रुपए में 43 इंच की शानदार टीवी को ले आएं घर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, देखें डिटेल

Westinghouse 43 Inches Full HD Smart Certified Android LED TV WH43SP99 इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर अभी 16,999 रुपये है. 43 इंच के इस टीवी का दाम पहले से ही काफी कम है और इसीलिए इस पर कोई खास ऑफर नहीं दिया जा रहा है। वेस्टिंगहाउस के इस टीवी में आपको फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ क्रिस्टल क्लिर ऑडियो के लिए 30 वॉट साउंड आउटपुट वाले दमदार स्पीकर मिलेंगे

iFFALCON 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV (43K61)

फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. अगर आप ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1250 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. एक्सचेंज ऑफर में टीवी लेने पर आपको 11 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है. इस टीवी में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ डॉल्बी ऑडियो भी ऑफर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Diwali Sale में मात्र 999 रुपए में पाएं 4 हजार वाली ये धांसू Smart Watch, ऑफर सीमित तक

Tags

Share this story