Smartest Gadgets 2023: बिजली और पैसों की बचत कराने के लिए इस्तेमाल करें ये स्मार्ट गैजेट, जानें डिटेल्स

 
Smartest Gadgets 2023: बिजली और पैसों की बचत कराने के लिए इस्तेमाल करें ये स्मार्ट गैजेट, जानें डिटेल्स

Smartest Gadgets 2023: स्मार्टफोन की डिमांड जैसे बढ़ती जा रही है वैसे ही स्मार्ट गैजेट्स भी बाजार में छा गए हैं. बढ़ती महंगाई के बीच घर के बजट को नियंत्रित करना एक मुश्किल काम हो गया है। बिजली बिल से लेकर खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन कुछ स्मार्ट गैजेट्स आपके बजट को कंट्रोल कर सकते हैं. डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन से लेकर घर और रसोई तक टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बदल रही है. आजकल स्मार्ट होम डिवाइस काफी तेजी से प्रचलन में हैं स्मार्ट होम यानी घर में मौजूद डिवाइसों को रिमोट की मदद से ही कंट्रोल किया जा सकता है और कई बार ये डिवाइस खुद से ही काम करते हैं.

महंगाई के इस दौर में आपको उन सभी जगहों पर पैसों की बचत करनी चाहिए, जहां आप कर सकते हैं. इसके लिए आप आउटडेटिड और ऊर्जा की ज्यादा खपत करने वाले गैजेट और होम एप्लाइंसेस को भी बदल सकते हैं. एक स्मार्ट लॉक भी बढ़ते खर्चों से आपको राहत दिला सकता है. अक्सर घर से बाहर जाते वक्त लोग अपने घर को लॉक करना भूल जाते हैं. स्मार्ट लॉक को आप फोन पर ऐप की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं और घर से दूर रहते हुए भी इन्हें लॉक कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Smartest Gadgets 2023 में कौन से गैजेट हैं ट्रेंड में

स्मार्ट स्पीकर: आप स्मार्ट स्पीकर की मदद से घर के अन्य स्मार्ट डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसको आप 1000 रूपए से कम कीमत में भी खरीद सकते हैं. साथ ही अधिक कीमत में मार्केट में अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और एपल सीरी उपलब्ध हैं, हालांकि एपल सीरी के लिए आपको और अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. स्मार्ट स्पीकर की मदद से आप किचन में खाना बनाते हुए भी वॉयस कमांड से म्यूजिक प्ले कर सकते हैं.

Smart LED Light: इस डिवाइस को आप डिस्को लाइट और नॉर्मल लाइट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्ट लाइट का सबसे अच्छा फीचर यह है कि आप इसे अपनी वॉयस कमांड से ही बंद और चालू कर सकते हैं. स्मार्ट लाइट में वार्म, नेचुरल टोन और मल्टिपल कलर जैसे कई ऑप्शन मिल जाते हैं, जो आप अपनी सुविधा और मूड के हिसाब से सेट कर सकते हैं.

टेक्नोलॉजी के ज़माने में मिली स्मार्ट तकनीक

Smart Plug: स्मार्ट प्लग का सबसे बड़ा फायदा तब देखने को मिलता है, जब आप रात में फोन चार्ज लगाकर सोते हैं और आपको उसे प्लग से निकालने के लिए नींद खराब करनी पड़ती है. इसकी मदद से आप टाइमर लगाकर या वॉयस कमांड की मदद से पावर ऑफ कर सकते हैं. आपके स्मार्ट होम के लिए एक स्मार्ट प्लग का रोल भी बेहद अहम हो जाता है, क्योंकि यह आपके किचन के अप्लायंसेज को इंटेलिजेंट बना देता है. स्मार्ट प्लग की मदद से आप गूगल असिस्टेंट और वॉइस कंट्रोल वाले डिवाइस को भी एक्सेस कर सकते हैं.

एयर फ्रायर्स: इन दिनों बाजार में एयर फ्रायर्स की मांग काफी ज्यादा हो गई है. हर तरह के साइज और शेप में आने वाला ये होम एप्लाइंसेस साफ-सुथरा कुकिंग एक्सपीरिएंस देने के साथ गंध को दूर रखता है. इसमें एयर फ्राई, रोस्ट, बेक और रीहीट जैसे फंक्शन दिए गए हैं.

स्मार्ट थर्मोस्टेट: यह न सिर्फ आकर्षक डिजाइन्स में आते हैं, बल्कि इन्हें इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. स्मार्ट थर्मोस्टेट सेंट्रल हीटिंग को कंट्रोल करके इलेक्ट्रिसिटी बिल में कटौती करता है. यह एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और होमकिट के साथ भी काम करते हैं. कई स्टडीज में इस बात के साक्ष्य मिले हैं कि एक स्मार्ट थर्मोस्टेट सालभर में यूजर के हीटिंग बिल्स को औसतन 22 प्रतिशत तक कम कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: Magnetic Charger: वायर चार्जर से कितना अलग है मैग्नेटिक चार्जर और ये कैसे करता है काम? जानें बेनिफिट्स

Tags

Share this story