Smartphone Under 10000: लॉन्च होने वाला है Vivo का धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

 
Smartphone Under 10000: लॉन्च होने वाला है Vivo का धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Smartphone Under 10000: फेस्टिवल खत्म होने के बाद भी मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आए हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि Vivo जल्द ही चीनी मार्केट में फ्लैगशिप X90 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. वहीं इस ब्रांड का भारतीय डिवीजन जाहिरा तौर पर एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन पेश करने वाला है. इस पेशकश को Vivo Y02 कहते हैं और इस डिवाइस की कीमत आपके बजट में आ सकती है. अगर आपको Smartphone Under 10000 चाहिए तो ये आपके लिए बेस्ट है.

Smartphone Under 10000 कौन सा है?

Passionategeekz की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2217 है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस डिवाइस की कीमत 8,449 रुपये हो सकती है. वीवो वाई02 में आपको बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo Y02 में मीडियाटेक हीलियो P22 SoC हो सकता है. 2जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज इस स्मार्टफोन में दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
Smartphone Under 10000: लॉन्च होने वाला है Vivo का धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

अगर आप इसकी स्टोरेज बढ़ाना चाहते हैं तो SD कार्ड लगाकर इसे बढ़ा सकते हैं. वीवो बाहरी स्टोरेज के लिए 256 जीबी या 512 जीबी तक की क्षमता बढ़ सकती है. इस मोबाइल में 5000mAh बैटरी दी जा सकती है और इसमें आपको 5W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है.

बजट स्मार्टफोन में मिल रहा धांसू कैमरा

इस स्मार्टफोन में 8MP का रियर कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश दिया गया है. 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.इस मोबाइल में फनटच ओएस 12, एंड्रॉइड 12-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम, आउट ऑफ द बॉक्स के साथ ही शिप कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 11i 5: बहुत सस्ते में खरीदें दमदार बैट्री वाला 5G स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story