5000mAh बैटरी वाला Smartphones पर मिल रहा तगड़ा डिस्कॉउंट, जानें डिटेल्स
Smartphones: देश में ई-कॉमर्स साइट Amazon पर कई सारे स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्कॉउंट प्रदान कराया जा रहा है. इस लिस्ट में रेडमी (Redmi) से लेकर सैमसंग (Samsung) के स्मार्टफोन भी शामिल हैं. दरअसल आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर आजकल Redmi A2, Itel A60s, Samsung Galaxy M04, और Nokia C12 स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां से आसानी से खरीद सकते हैं.
Redmi A2
आपको बता दें कि रेडमी ए2 के 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट पर 32 फीसदी की छूट दी जा रही है. जिसके बाद इस स्मार्टफोन को महज 5,699 रुपए में खरीदा जा सकता है. हालांकि इसकी कीमत करीब 8,999 रुपए रखी गई है. Redmi A2 स्मार्टफोन ऑक्टा कोर G36 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें 16.5 सेमी HD+ डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी भी उपलब्ध कराई गई है.
Itel A60s
इसके बाद आपको बता दें कि हालही में लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन आईटेल ए60एस के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर यहां 26 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसकी बाद आप इस फोन को मात्र 6,299 रुपए में खरीद सकते हैं. हालांकि इस फोन की कीमत करीब 8,490 रुपए रखी गई है. Itel A60s स्मार्टफोन ऑक्टा कोर G36 प्रोसेसर पर काम करता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इस फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी भी दी गई है.
Samsung Galaxy M04
सैमसंग इंडिया के फोन देश में खूब पसंद किए जाते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि सैमसंग गैल्कसी एम04 के 4GB RAM और 64GB वेरिएंट 42 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. अब आप इस फोन को मात्र 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं. हालांकि इसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई है. ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर काम करता है. इस फोन में भी 5000एमएएच की बैटरी दी गई है.
Nokia C12
नोकिया के सी12 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर यहां 24 फीसदी का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. इस फोन की कीमत 7,499 रुपए है लेकिन इसे डिस्कॉउंट के बाद आप महज 5,699 रुपए में खरीद सकते हैं. Nokia C12 में 6.3 HD+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें कंपनी ने 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी लगाई हुई है.
यह भी पढ़ें: Lenovo Tab M10 5G तगड़ी बैटरी और डुअल स्टीरियो के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नया टैबलेट, जानें कीमत