Smartwatch Discount: 20 हजार की स्मार्टवॉच सिर्फ 1999 रुपये में खरीदें! जानें क्या है ऑफर
Smartwatch Discount: आज के समय में लोग स्मार्टवॉच ही ज्यादातर लोग खरीद रहे हैं. जिनके पास घड़ियों का कलेक्शन उनमें स्मार्टवॉच जरूर रहता है. ऐसे में अगर आपको स्मार्टवॉच डिस्काउंट के तहत महंगी घड़ी सस्ते में मिल जाए तो मजा ही आ जाए. लोग इसे खरीद रहे हैं लेकिन अगर आप अमेजॉन इंडिया से बेस्ट स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं तो 20 हजार की कीमत वाली स्मार्टवॉच 2000 से भी कम में खरीद सकते हैं. चलिए आपको इस ऑफर की डिटेल्स देते हैं.
कितना मिल रहा Smartwatch Discount
Amazon पर Fire Bolt Ninja Call Pro Plus Smartwatch आप बहुत ही सस्ते में खरीद सकते हैं. ये घड़ी बिल्कुल एप्पल की स्मार्ट वॉच जैसी दिखेगी. डिजाइनर लुक और इंटरफेस का कुछ हिस्सा बिल्कुल वैसा ही डिजाइन किया गया है. बैंक ऑफर का फायदा उठाते हुए आप इसपर बेहतरीन Smart Watch Discount पा सकते हैं.
इसकी दो स्क्रीन साइज उपलब्ध है जो 1.83 इंच और 1.69 इंच है. अमेजॉन पर फायर बोल्ट स्मार्टवॉच की ओरिजनल प्राइस 19,999 रुपये है. इसपर पूरे 90 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आपको ये स्मार्टवॉच 1,999 रुपये की पड़ जाएगी. इसके साथ ही अगर आप इसपर सिटी बैंक, यूनियन बैंक के डेबिट कार्ड या HSBC बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते हैं तो 300 रुपये का और डिस्काउंट मिल जाएगा.
स्पोर्ट्स मोड के लिए मिलते हैं 100 ऑप्शन
अगर इस घड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें आप अपने मोबाइल से ब्लूटूथ के जरिए कॉल भी कर सकते हैं. क्विक डायल पैड भी है. इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी हैं साथ ही वॉइस असिस्टेंट भी मिलेगा. इन बिल्ट स्पीकर के साथ एप्पल वॉच जैसा एक्टिव क्राउन बटन भी दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Spring Heater: पुराने खराब कूलर से बनाएं सर्दियों के लिए रूम हीटर, बस करना होगा ये छोटा सा काम
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट