Smartwatch Under 2000: ये है सस्ती और बेस्ट स्मार्टवॉच, जो दो हजार से भी कम रूपये में मिलती है

 
Smartwatch Under 2000: ये है सस्ती और बेस्ट स्मार्टवॉच, जो दो हजार से भी कम रूपये में मिलती है

Smartwatch Under 2000: अब स्मार्टवॉच खरीदने के लिए भारी बजट की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो कम कीमत में भी अच्छी स्मार्टवॉच दे रही है. अगर आप भी नई स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे जो 2,000 रूपये से भी कम कीमत में आती है अभी Amazon और Flipkart पर फेस्टिवल सीजन को लेकर सेल रही है और इस सेल में Smartwatch पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है आज हम आपको तीन ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे जो फेस्टिवल सेल के दौरान सस्ते में मिल रही है.

Fire Boltt Ninja Touch:

अगर आप बढिया स्मार्टवॉच देख रहे हैं तो Fire Boltt Ninja Touch एक बेस्ट ऑप्शन है फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 1.3-इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है यह डिस्प्ले फुल टच है और ये ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करती है. इस स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर ट्रेकिंग, हार्ट रेट, स्पोर्ट्स मोड और साइकलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह स्मार्टवॉच फुल मेटल बॉडी के साथ आती है. इसकी बैटरी 5 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है और रेटिंग की बात करें तो Flipkart पर इस स्मार्टवॉच को 5 में से 3.8 रेटिंग मिली है. Flipkart पर Fire Boltt Ninja Touch की कीमत 1,899 रूपये है.

WhatsApp Group Join Now

Noise ColorFit Pulse:

इस प्राइस सेगमेंट में Noise ColorFit Pulse SmartWatch भी एक अच्छा ऑप्शन है ये स्मार्टवॉच शानदार फीचर और धांसू डिजाइन के साथ आती है. फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 1.4-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज्योलूशन 240 × 240 पिक्सल है इसमें 60 से भी ज्यादा क्लाउड-बेस्ड वॉच फैस दिए गए हैं जिसको कस्टमाइज भी कर सकते हैं.

इस स्मार्टवॉच में 8 स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं और यह वॉच रियल-टाइम ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट और स्लीप क्वालिटी को मॉनिटर करती है. इसकी बैटरी 10 दिन का बैकअप देती है और रेटिंग की तरह करें तो इस स्मार्टवॉच को Amazon पर 5 में से 4 रेटिंग मिली है Amazon पर Noise ColorFit Pulse की कीमत 1,999 रूपये है.

boAt Flash Edition Smartwatch:

boAt Flash Edition भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है इस वॉच में 1.3-इंच की डिस्प्ले दी गई है इसकी डिस्प्ले पर कॉल्स, सोशल मीडिया ऐप और टेकस्ट मैसेज के नोटिफिकेशन मिलते हैं. इसमें 6 वॉच फैस दिए गए हैं जिनको यूजर्स अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं ये वॉच ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट को ट्रैक करती रहती है. boAt की इस स्मार्टवॉच में 10 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं जैसे- क्लाइबिंग, फुटबॉल, योगा, वॉकिंग, स्किपिंग, बैडमिंटन, रनिंग और स्विमिंग आदि.

बैटरी की बात करें तो यह स्मार्टवॉच 7 दिन का बैटरी बैकअप देती है ये वॉच स्वैट, डस्ट और स्पलैश रेजिस्टेंट है इसमें IP68 सर्टिफिकेशन दिया गया है. Amazon पर इस स्मार्टवॉच को 5 में से 4 रेटिंग मिली है. कीमत की बात करें तो Amazon पर boAt Flash Edition स्मार्टवॉच 1,999 रूपये में उपलब्ध है.

यह भी पढें: Phone Unlock Tricks: बिना पासवर्ड पूछे किसी का भी फोन इस आसान तरीके से करें अनलॉक

Tags

Share this story