महाबचत! ये 4 चमचमाती स्मार्टवॉच मिल रहीं 800 से भी कम में, लूट लो जबरदस्त फीचर्स वाली घड़ियां

 
महाबचत! ये 4 चमचमाती स्मार्टवॉच मिल रहीं 800 से भी कम में, लूट लो जबरदस्त फीचर्स वाली घड़ियां

Smart Watch Under 800: फैशन के दौर में अब लड़के और लड़कियों में स्मार्टवॉच का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस वजह से ही अब महंगी के अलावा सस्ती और अच्छी फीचर्स वाली वॉच भी ऑनलाइन आ गई है जिन्हें लोग जमकर पसंद भी कर रहे हैं. वहीं इन दिनों शॉपिंग साइट अमेजन पर जबरदस्त सेल चल रही है जिसमें ग्राहकों को स्मार्टवॉच पर 80 प्रतिशत तक की छूट रही है. आइए आपको दिखाते हैं कि 800 से कम की कीमत आपको कौन सी वॉच मिल रही है...

1.MAGBOT XM Smart Watch

अगर आप सस्ती स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं तो मैगबोट की ये बिल्कुल परफेक्ट रहेगी क्योंकि इसमें 1.3 इंच की एलईडी डिस्प्ले है, जो कि पुरुष और महिला दोनों के लिए बनी है. साथ ही इस स्मार्टवॉच में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकर होने के अलावा ब्लूटूथ सपोर्टेड भी है. वहीं इस वॉच में डेली एक्टिविटी ट्रैकर और हार्ट रेट सेंसर भी मिल रहा है. 83 प्रतिशत डिस्काउंट पर ये घड़ी आपको मात्र 499 रुपए में मिल रही है, जबकि इसकी कीमत 2,000 है.

WhatsApp Group Join Now

2. m i Smart Watch ID116

एम आई भी सेम रेट 499 रुपए की है. फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली लेटेस्ट स्मार्टवॉच मिल रहा है. इस स्मार्ट फिटनेस बैंड वॉच में कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के अलावा आप हार्ट रेट भी ट्रैक कर सकते हैं. वॉटरप्रूफ फंक्शन के साथ इस वॉच का लुक और डिजाइन भी जबरदस्त है.

3. CYLECT Bluetooth Calling Smart Smart Watch

सिलेट कंपनी की स्मार्टवॉच आपको 70 प्रतिशत की छूट के साथ केवल 598 रुपए में मिल रही है. साथ ही इस घड़ी में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्टेड, कॉलिंग, क्टिकल गैजेट्स और 9 एक्सरसाइज मोड्स भी मिल रहे हैं. यह स्मार्टवॉच 1.3HD स्क्रीन के साथ आ रही है. इस वॉच में प्रै यह आईपी68 वॉटरप्रूफ फिटनेस वॉच है. साथ ही इसकी बैटरी भी लॉन्ग लास्टिंग है.

4. New Tuff T-500 Smart Watch

न्यू टफ की स्मार्टवॉच आपको अमेजन पर 30 प्रतिशत के डिस्काउंट पर 699 रुपए में मिल रही है, जबकि इसकी वास्तिवक कीमत 999 रुपए है. इस स्मार्टवॉच को लुक के कारण पुरुष और महिला दोनों पहन सकते हैं. यह स्मार्टवॉच स्लीप मॉनिटर, डिस्टेंस ट्रैकर, कैलेन्डरिंग, सेडेंटरी रिमाइंडर, टेक्स्ट मैसेजिंग, पैडोमीटर, कैलोरी ट्रैकर और हार्ट रेट जैसे ट्रैकर के साथ आ रही है.

ये भी पढ़ें: बिजली बिल से रहते हैं रोज परेशान? फ्री लाइट पाने के लिए लगा लें ये डिवाइस, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story