80% तक डिस्काउंट के थ इन Smartwatchs को गिफ्ट कर नए साल पर करें अपनों को खुश

 
Fire Boltt Smartwatch

Smartwatchs:  स्मार्टवॉच सिर्फ टाइम ही नहीं बताती बल्कि फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं। एडवांस होते स्मार्टवॉच में ढेरों फीचर्स मिलते हैं। स्पोर्ट्स एक्टिविटीज से लेकर हेल्थ मॉनिटरिंग तक में इनका इस्तेमाल होता है। हालांकि, मार्केट में अच्छे स्मार्टवॉच काफी कीमती आते हैं। जिसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। अगर आप भी स्मार्टवॉच खरीदना चाहते है तो नए साल से पहले चार वॉच पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Samsung Galaxy Watch 5 Bluetooth

इस स्मार्टवॉच पर 44% का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन से इस वॉच को 33,999 रुपए की बजाय सिर्फ 18,999 रुपए में ले सकते हैं। इसमें स्लीप ट्रैकिंग, BIA मेजरमेंट और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स हैं। ये सिर्फ एंड्रॉइड फोन के साथ काम करी है और फिटनेस फ्रिक लोगों के लिए अच्छी मानी जाती है। इसमें 90 से ज्यादा एक्सरसाइज है।

WhatsApp Group Join Now

HONOR Watch GS 3 Smartwatch

1.43 इंच की एमोलेड राउंड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टवॉच की कीमत 18,999 रुपए है। अभी जो ऑफर चल रहा है, उसमें ये वॉच 16,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें 8 चैनल AI हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर, SPo2 मॉनिटर और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड जैसे हेल्थ फीचर्स हैं। 14 दिन तक बैटरी सपोर्ट वाली ये वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ड्यूल जीपीएस के साथ आ रही है।

Fire-Boltt Huracan

इस स्मार्टवॉच में 1.95 इंच की आईपीएस डिस्प्ले मिलती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग, 108 स्पोर्ट्स मोड, ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉइस अस्सिस्टेंस, NFC कंट्रोल और स्मार्ट नोटिफकेशन जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 19,999 रुपए है लेकिन अमेजन पर 65% के डिस्काउंट के साथ सिर्फ 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Nu Republic Creed Ultra Smartwatch

इस वॉच पर 83% की भारी-भरकम छूट मिल रही है। इसे सिर्फ 2,199 रुपए में खरीद सकते हैं। इस वॉच में 200 से ज्यादा वॉच फेस, 20 दिन तक स्टैंडबाय सपोर्ट,2.0 एचडी आईपीएस डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और म्यूजिक के साथ-साथ सीरी, IP67 रेटिंग मिलती है।
 

Tags

Share this story