Solar AC: सुबह से रात तक खूब चलाएं एयर कंडीशनर, नहीं आएगा बिजली का बिल! जानें सोलर से कैसे चलेगी एसी

 
Solar AC: सुबह से रात तक खूब चलाएं एयर कंडीशनर, नहीं आएगा बिजली का बिल! जानें सोलर से कैसे चलेगी एसी

Solar AC: एयर कंडीशनर से घर का बिल हजारों में आता है. ऐसे में हर कोई बिजली का बिल इतना ज्यादा नहीं दे सकता है. ऐसे में अगर आप सोलर एसी घर में लगवा लें तो आपको कोई बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा. गर्मी में बिजली कटौती भी काफी ज्यादा होती है. रात के वक्त सोलर एसी को बैटरी बैकअप की मदद से चला सकते हैं. एक बैटरी की मदद से करीब 2 से चार घंटे तक AC को चलाया जा सकेगा. साथ ही बैकअप के लिए आपकी बैटरी भी जिम्मेदार होती है. साथ ही एसी की कैपेसिटी भी पर भी तय होता है कि बैटरी कितनी देर चलेगी.

एक टन एसी चलने के लिए 1500W की जरूरत होगी. एक सोलर पैनल करीब 250W का होता है. जबकि 1.5 टन एसी चलाने के लिए 2500W की जरूरत होती थी. यह पावर 10 सोलर पैनल से मिलेगी. इसे पूरे दिन और रात इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल के दौरान कोई बिजली बिल नहीं आएगा.

WhatsApp Group Join Now

Solar AC की क्या होगी कीमत

ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से 50 हजार से लेकर 3.68 लाख रुपये के सोलर एसी खरीद सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म पर एक से डेढ़ टन वाले सोलर एसी मौजूद हैं. जो कि 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आते हैं. ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से स्पिलिट या फिर विंडो एसी खरीद सकते हैं.

रात के वक्त सोलर एसी को बैटरी बैकअप की मदद से चला सकते हैं. एक बैटरी की मदद से करीब 2 से चार घंटे तक AC को चलाया जा सकेगा. साथ ही बैकअप के लिए आपकी बैटरी भी जिम्मेदार होती है. साथ ही एसी की कैपेसिटी भी पर भी तय होता है कि बैटरी कितनी देर चलेगी.

इसे भी पढ़ें: Ceiling Fan: हाई स्पीड में चलने वाले सीलिंग फैन पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें ऑफर

Tags

Share this story