Solar Generator: टीवी, पंखा और कूलर सब चलाता है ये छोटू जनरेटर, जानें इसकी कीमत

  
Solar Generator: टीवी, पंखा और कूलर सब चलाता है ये छोटू जनरेटर, जानें इसकी कीमत

Solar Generator: बहुत से शहरों में पावर कट की समस्या बढ़ने लगी है. ये घटना आम भी होती है जो दिन में कई-कई घंटों तक बिजली नहीं आती है. ऐसे में आपके घर के कई अप्लायंसेज का यूज नहीं हो पाता है.

अगर आपके घर में पावर सोर्स नहीं है तो बार-बार लाइट जाने से घर के काम रुक जाते हैं और बच्चों की पढ़ाई भी रुक जाती है. आपके साथ ऐसा होता है तो आपको अपने घर में छोटू जनरेटर यानी सोलर जनरेटर लगवा सकते हैं. इससे आपके घर का टीवी, पंखा और कूलर भी चल सकता है. चलिए आपको इसके फीचर्स बताते हैं.

ऑनलाइन Solar Generator की क्या है कीमत?

आपको अमेजन पर मात्र 17,999 रुपये में Solar Generator मिल जाएगा. इसका नाम SR Portable Solar Generator है. इसमें एक हैंडल आपको मिलता है जिसे आप उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं जिससे आपको बिजली की कमी महसूस नहीं होगी. इसका वजन बहुत ही कम है जिसे कहीं भी फिक्स किया जा सकता है.

Solar Generator: टीवी, पंखा और कूलर सब चलाता है ये छोटू जनरेटर, जानें इसकी कीमत

आपको जहां भी पावर की जरूरत होगी तो आप इस जनरेटर को निकालकर कनेक्ट करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पावर सप्लाई काफी रहती है जिससे 25 घंटे एलईडी बल्ब जल सकता है, 3 घंटे रेफ्रिजरेटर चल सकता है, 2 घंटे टेबल फैन चल सकता है और 3 घंटे एलईडी टीवी भी चल सकती है.

इसमें आप 1 घंटे कूलर और 4 घंटे लैपटॉप चला सकते हैं. इस जनरेटर को आप धूप में चार्ज करें और ये ड्रोन के जरिए भी चार्ज हो सकता है. कुल मिलाकर ये आपके घर में इस्तेमाल होने वाले अप्लायंसेस चला सकते हैं. ये बहुत ही दमदार प्रोडक्ट है जो फिलहाल अमेजन पर मिल सकता है. यहां आपको ऑफर के तहत कुछ रुपये भी बचा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Waterproof Smartphone: ये फोन दूसरे स्मार्टफोन को करता है चार्ज, जानें इसके धांसू फीचर्स

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी