Solar Heater: ये हीटर आपके बिजली के बिल को कर देगा जीरो! ठंडी में कमरे के टेम्प्रेचर को रखेगा नॉर्मल, जानें कीमत
Solar Heater: सर्दियों में जब आप बाहर से अपने घर आते हैं तो सबसे पहले आपको एक ऐसे रूम हीटर की जरुरत होती है जो तुरंत सर्दी को दूर करके कमरे को गर्म कर दे. लेकिन महंगे गीजर और बढ़ते बिजली के बिल के कारण ये सम्भव नहीं हो पा रहा है. आज हम इसका समाधान लेकर आए हैं जो आपके बिजली के बिल को जीरो कर देगा और बिना बिजली के बिंदास रूम हीटर चलेगा.
अक्सर बिजली के बिल के कारण लोग अपने घर में हीटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं. सोलर रूम हीटर एक ऐसा हीटर है जो बिना बिजली के चलेगा. ये धूप की रौशनी से खुद को चार्ज करके घंटों चलता रहेगा. कपकपाने वाली सर्दी के लिए ये काफी मददगार साबित होता है.
Solar Heater की क्या है कीमत
Grelife 1500W PTC सोलर हीटर की कीमत 6548 रुपये है. इसे आप आसानी से ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं. ये प्रोडक्ट आपको ऑफलाइन बाजार में भी आसानी से मिल जाएगा. इसे चार्ज करने के लिए केवल धूप की जरूरत होती है. इस हीटर की मदद से कुछ ही मिनटों में कमरे को गर्म किया जा सकता है. इस रूम हीटर को कई घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 3 मोड 1500w, 1000w और Eco मोड दिया गया है.
अगर आप भी ठंड में गीजर और रूम हीटर चलने की वजह से आने वाले भारी बिजली के बिल की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ये सोलर रूम हीटर आपके मतलब का है. अगर ज्यादा ठंड है, तो आप 1500W मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि नॉर्मल ठंड होने पर ईको मोड ऑन किया जा सकता है. ईको मोड में सोलर हीटर ज्यादा देर चलता है.
इसे भी पढ़ें: Parent Control in Phone: बच्चों में ऐसे लक्षण दिखते ही स्मार्टफोन में ऑन करें ये सेटिंग
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट