Solar Power Bank: बिना लाइट के स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि अब लैपटॉप भी होगा फुल चार्ज, जानें खूबी

 
Solar Power Bank: बिना लाइट के स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि अब लैपटॉप भी होगा फुल चार्ज, जानें खूबी

Solar Power Bank: हर वक़्त मोबाइल और लैपटॉप के डिस्चार्ज होने की झंझट अब ख़त्म हो जाएगी. मार्केट में जल्द ही Revolt PB-200.k सोलर पावर बैंक पेश होने वाला है. ये बिना बिजली के चार्ज हो जाएगा और फिर आपके फोन और लैपटॉप को फुल एनर्जी के साथ चार्ज करेगा.

इसमें 30,000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. यानी यह फोन, लैपटॉप और कई डिवाइसेस को कई बार फुल चार्ज कर सकता है. Revolt ने स्टाइलिश सोलर पैनल वाला पावर बैंक पेश करने वाला है. इसके बिल्ट-इन सोलर पैनल या इंटीग्रेटेड क्रैंक के जरिए मैन्युअल रूप से रिचार्ज किया जा सकता है.

Solar Power Bank की क्या है कीमत

Revolt PB-200.k पावर बैंक यूरोप में 86.99 यूरो (7,813 रुपये) की किफायती कीमत पर मिल रहा है. इसको ग्लोबली लॉन्च नहीं किया गया है. उम्मीद है कि इसे जल्द ही कई देशों में पेश किया जाएगा. इसमें PD 3.0 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ 12V USB-C के साथ 5 पोर्ट मिलते हैं. यह फोन, लैपटॉप और कई डिवाइसेस को कई बार फुल चार्ज कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Solar Power Bank: बिना लाइट के स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि अब लैपटॉप भी होगा फुल चार्ज, जानें खूबी
Revolt PB-200.k power bank

इसमें दो USB-A पोर्ट, दो USB-C पोर्ट और एक माइक्रो-USB आउटलेट हैं. पांचों पोर्ट चालू होने पर आउटपुट 15W हो जाता है. फिलहाल अभी ये सिर्फ यूरोप में पेश होगा. ये कई गैजेट्स को एक बार में चार्ज कर सकता है. मॉडल में एक इंडिकेटर भी मिलता है, जो बैटरी के स्तर को बताती है. इसका एलईडी पैनल टॉर्च के रूप में काम करता है.

इसे भी पढ़ें: ChatGPT: धुंआधार तरीके से चल रहा चैटजीपीटी! देखते ही देखते 100 करोड़ यूजर्स पार, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story