Mobile Hack होने से पहले फोन में दिखने लगते हैं कुछ साइन, जानें हैकिंग से बचने की टिप्स
Mobile Hack होने से पहले कुछ चीजें फोन में दिखाई देने लगती है. सुरक्षा के तौर पर फोन में प्राइवेसी जरूरी होती है. समय समय पर चेक करते रहना चाहिए कि आपके फोन को हैक तो नहीं किया जा रहा. पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि Mobile Hack हो गया है इसका पता कैसे चलता है. इसके अलावा फोन में आज के समय में सबकुछ होता है इसलिए भी फोन को हैकर्स से बचाना जरूरी हो जाता है.
फोन में Mobile Hack कैसे पता चलता है?
एंड्रॉयड फोन को हैक करना आसान समझा जाता है. एंड्रॉयड यूजर्स के फोन की हैकिंग के मामले तेजी से सामने आते हैं. अपने फोन की प्राइवेसी की सुरक्षा को लेकर आपको सतर्क रहना चाहिए. समय समय पर मोबाइल को चेक करेंगे और अगर Mobile Hack हुआ होगा तो कुछ संकेत आपको भी देखने को मिल सकते हैं.
- अगर आपको मोबाइल में बार-बार कुछ अलग सा देखने को मिल रहा है जिसमें पॉप-अप विज्ञापन शामिल हैं. तो इसका मतलब आपके डेटा के साथ छेड़छाड़ हुई है.
- अगर आपके मोबाइल पर बार-बार अनजाने नंबर से कॉल आए या मैसेज आए तो ये फोन हैक होने के लक्षण होते हैं इसलिए आपको सतर्क हो जाना चाहिए.
- समय के साथ मोबाइल की बैटरी को बदल देना चाहिए. इसके लिए आपको इसका ध्यान रखना जरूरी हो जाता है और बैटरी लंबी चले इसके लिए सतर्क रहें.
- मोबाइल की परफॉर्मेंस अगर खराब हो रही है तो ध्यान दें. ऐप्स क्रैश होते हैं या स्क्रीन बार-बार फ्रीज हो रही है तो इससे समझ लीजिए कि आपका मोबाइल हैक हुआ है.
इसे भी पढ़ें: iQoo Neo 7 SE कब लॉन्च होगा? इसके धांसू फीचर्स देंगे Oppo और Vivo को कड़ी टक्कर
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट