Sony BRAVIA: 4K HDR आउटपुट के साथ सोनी स्मार्ट टीवी देगा बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, जानें कीमत

 
Sony BRAVIA: 4K HDR आउटपुट के साथ सोनी स्मार्ट टीवी देगा बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, जानें कीमत

Sony BRAVIA: सोनी ब्राविया A80L में लो लेटेंसी मोड, ऑटो एचडीआर टोन जैसे फीचर्स भी हैं. इनमें 4K HDR आउटपुट दिया गया है. टीवी में कंपनी की XR OLED मोशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है. टीवी में 1 बिलियन कलर्स का सपोर्ट दिया गया है. अगर आप वीडियो गेम खेलने के शौक़ीन हैं तो आपके लिए सोनी ने 83 इंच साइज तक ब्राविया XR OLED A80L स्मार्ट टीवी पेश की है. HDR10, HLG, और Dolby Vision भी इन टीवी में सपोर्टेड है. इसमें HDMI 2.1, eARC/ARC, USB और कई अन्य हाई परफॉर्मेंस पोर्ट मिल जाते हैं. इसके A80L मॉडल में 1 बिलियन कलर्स का सपोर्ट दिया गया है. टीवी में Wi-Fi, Bluetooth 4.2, HID और HOGP का भी सपोर्ट है.

टीवी में कंपनी की XR OLED मोशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है. गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए इन्हें खास ऑप्टिमाइजेशन मिला है और डेडीकेटेड गेमिंग मोड भी दिया गया है. ये नए स्मार्ट TV कंपनी की Sony BRAVIA सीरीज में लॉन्च किए गए हैं. इसमें 55 इंच के XR-55A80K और XR-55A80L टीवी, 65 इंच का XR-65A80L टीवी, 77 इंच का XR-77A80L टीवी, और 83 इंच का XR-83A80L टीवी शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now

Sony BRAVIA की क्या है कीमत

अभी सोनी ब्राविया XR के सभी वैरियंट का खुलासा नहीं हुआ है. अभी तक सिर्फ इसके 65 इंच मॉडल का प्राइस सामने आया है जो कि 3,49,900 रुपये है. टीवी में 32GB की स्टोरेज मिलती है. यह Google TV के साथ Android TV सिस्टम पर ऑपरेट करता है. Google Voice Assistant और Amazon Alexa जैसे वॉयस असिस्टेंट भी इसमें मिलते हैं. टीवी को Sony India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

इनमें 4K HDR आउटपुट दिया गया है. टीवी में 5.1 चैनल एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो प्लस फीचर है. इसमें HDMI 2.1 की कनेक्टिविटी और 120fps का फ्रेम रेट शामिल है. साउंड का बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट भी है. HDR10, HLG, और Dolby Vision भी इन टीवी में सपोर्टेड है. सोनी ब्राविया A80L में लो लेटेंसी मोड, ऑटो एचडीआर टोन जैसे फीचर्स भी हैं.

इसे भी पढ़ें: iQOO Z7s 5G: 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आईक्यू ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Tags

Share this story