Sony Reon Pocket 2: गर्मी से राहत देने के लिए आ गया छोटू एसी, कहीं भी आते-जाते मिलेगी ठंडी हवा, जानें कीमत
Sony Reon Pocket 2: अब गर्मी से राहत चाहिए तो खरीद लें सोनी का रेयॉन पॉकेट 2 एयर कंडीशनर. इसे आप Indoor और Outdoor दोनों ही जगह पर आसानी से यूज कर सकते हैं. इस AC में 3,350 mAh की बैटरी मिलती है. इसे आप आराम से टी-शर्ट के अंदर पहन सकते हैं. यह एसी स्वैट रसिस्टेंट टैक्नोलॉजी से लैस है. इसे इनडोर और आउटडोर दोनों ही जगह पर आसानी से यूज किया जा सकता है. यह प्रोडक्ट Sony ने पेश किया है. कंपनी ने इसकी डिजाइनिंग का पूरा ध्यान रखा है. यह लाइट वेट डिजाइन के साथ आता है.
सोनी रेयॉन पॉकेट 2 को छोटू एसी इसलिए कहा जाता है, क्योंकि ये एक पर्सनल प्यूरिफायर्स है. इसमें स्वैट रसिस्टेंट टैक्नोलॉजी दी गई है. ऐसे में पसीना आने पर भी आपको कोई परेशानी नहीं होती है. इसे आप टीशर्ट में फिट करके आसानी से घूम सकते हैं. इसे आप कहीं पर भी फिट कर सकते हैं और ये गर्म और ठंडी दोनों हवा देता है.
Sony Reon Pocket 2 की क्या है कीमत
इसकी कीमत 259 डॉलर (करीब 22 हजार रुपये) है. यह एसी 4 से लेकर 50 डिग्री तक तापमान कंट्रोल करता है. इस AC में 3,350 mAh बैटरी दी गई है. कंपनी की तरफ से इसकी 1 साल की वारंटी दी जा रही है. गर्मियों में नए-नए डिजाइन और लेटेस्ट फीचर वाले पंखे, कूलर और एयर कंडिशन आते हैं. इसे USB पावर चार्जर की मदद से चुटकियों में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसमें 4 टेम्परेचर लेवल मिलते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे तापमान को एडजस्ट कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपने बाजार में वाल माउंटेड कूलर, कलाउंड कूलर, पोर्टेबल एसी और फोल्डेबल पंखे जैसे प्रोडक्ट देखे ही होंगे, लेकिन आज हम आपको जिस प्रोडक्ट बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल नए तरीके का है. इस प्रोडक्ट का नाम सोनी रेयॉन पॉकेट 2 है. इसे T-Shirt AC भी कहते हैं. इसका तापमान कंट्रोल करने के लिए एक ऐप भी दिया जाता है. इसे आप मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद एसी को कंट्रोल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Tecno New Smartphone: 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द आने वाला है नया स्मार्टफोन, जानिए खूबी