Sony Walkman: हाई वोल्यूम के साथ आ गया सोनी का नया वॉकमैन, 22 घंटे की है बैटरी बैकअप, जानें कीमत

 
Sony Walkman: हाई वोल्यूम के साथ आ गया सोनी का नया वॉकमैन, 22 घंटे की है बैटरी बैकअप, जानें कीमत

Sony Walkman: सोनी ने अपने म्यूजिक लवर्स के लिए बेहतरीन Walkman NW-ZX707 लेकर आया है. इसे नए दौर की टेक्नोलॉजी के हिसाब से बनाया गया है. इसमें 5 इंच की स्क्रीन है. इसमें हाई वोल्यूम भी है जो लोगों को एक अलग अनुभव देगा.

स्क्रीन होने की वजह से आप इसमें गाने को देख भी सकेंगे. इसमें DSD री-मास्टरिंग इंजन लगा हुआ है. इसमें हाई रेजुलेशन ऑडियो सुनने को मिलेगा जो यूजर्स को क्लियर साउंड का अनुभव करायेगा. इसमें एंड्राइड 12 का सपोर्ट है. वही इसमें वाई-फाई का सपोर्ट है जिसकी मदद से गाने को डाउनलोड भी किया जा सकता है.

Sony Walkman की क्या है कीमत

इस Walkman NW-ZX707 की कीमत को 69,990 रूपये है. इसे आप सोनी के किसी भी एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीद सकते हैं. इस वॉकमैन में DSD री-मास्टरिंग इंजन जो ऑडियो क्वालिटी को 11.2 हार्टज का साउंड प्रोडयूस करता है. वही स्ट्रीमिंग करने पर यह 22 घंटे की बैटरी बैकअप देगा. कंपनी का दावा है कि यह लान्ग बैटरी लाइफ को सपोर्ट करता है.

WhatsApp Group Join Now
Sony Walkman: हाई वोल्यूम के साथ आ गया सोनी का नया वॉकमैन, 22 घंटे की है बैटरी बैकअप, जानें कीमत
Walkman NW-ZX707

इसमें 5 इंच की स्क्रीन लगी है जिसके मदद से गाने को देख भी सकेंगे. यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद करीब 25 घंटे चलेगा. स्ट्रीमिंग करने पर यह 22 घंटे की बैटरी बैकअप देगा. सोनी ने इस वॉकमैन को दो कलर में लांच किया है. पहला क्लासिक ब्लैक और दूसरा गोल्ड है वैरिएंट में लोगों के लिए उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें: Oppo Reno 8T 5G: इस दिन लॉन्च होगा ओपो का 108MP कैमरे वाला फोन, जानें लॉन्चिंग डेट

Tags

Share this story