Sony WF-LS900N Earbuds: इसे लगाने के बाद डांस तो बनता है Boss! कीमत जानकार आप झूम उठेंगे
Sony WF-LS900N Earbuds: अगर आपको म्यूजिक सुनने का शौक है और सुनते-सुनते आप डांस भी करने लगते हैं तो ये इयरबड्स आपके लिए हैं. म्यूजिक लवर्स के लिए सोनी लेकर आया है ब्रांड न्यू सोनी का WF-LS900N इयरबड्स. इसे लगाने के बाद आपका म्यूजिक सुनने का अनुभव एकदम अलग होगा.
भले ही ये देखने में छोटे से हैं लेकिन म्यूजिक बेहद धमाकेदार है. इसे लगाने के बाद आप एक दूसरी दुनिया महसूस करेंगे. यह नॉइस कैंसलेशन की तकनीक वाले इयरबड्स हैं. यह बड्स साइज़ में छोटे और वजन में हल्के होने के बावजूद जबरदस्त साउंड देते हैं.
Sony WF-LS900N Earbuds की क्या है कीमत
इस इयरबड्स की मार्केट में कीमत 16,990 रुपये है. कंपनी लांचिंग ऑफर के तहत इस पर 3,000 रुपये का कैशबैक दे रही है जिसके बाद बड्स की कीमत 13,990 रुपये हो जाती है. यह ऑफर 30 नवंबर तक चलेगा. इयरबड्स black, White और Beige कलर में मौजूद है. भारत के सभी Sony Center के साथ प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स स्टोर पर 25 नवंबर 2022 से बिक्री के लिए मिलने लगेगा.
इस जबरदस्त इयरबड्स के क्या हैं फीचर्स
कंपनी ने इसका डिजाइन काफी आरामदायक बनाया है. इससे कानों में यह आराम से फिट हो जाएगा और कोई दिक्कत भी नहीं होगी. इसमें Never off का एक खास फीचर भी दिया गया है जो इसे लगाने पर आवश्यकता पड़ने पर नॉइस कैंसलेशन या एमबियेंट साउंड मोड के बीच ऑटोमैटिकली स्विच हो जाता है.
इन इयरबड्स में Sony की सेंसिंग टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे यूजर्स को एक नया ऑडियो अनुभव मिलेगा. सोनी WF-LS900N इयरबड्स में 5mm ड्राइवर यूनिट लगाई गई है जिनकी मदद से छोटे ईयरबड्स होने के बावजूद भी साफ़, स्पष्ट और जबरदस्त साउंड मिलेगी. ये ईयरबड्स AR गेम्स में मज़ेदार और इमर्सिव साउंड मनोरंजन देते हैं. सोनी के ईयरबड्स अपने चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक चल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Smartphones Under 15000: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर खरीदें बजट में जबरदस्त मोबाइल
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट