Twitter यूज़र्स को अब जल्द ट्वीट एडिट करने का मिलेगा ऑप्शन, लंबे समय से यूज़र्स की थी मांग
कई बार ट्विटर (Twitter) यूज़र्स जल्दबाज़ी में ट्वीट करने की वजह से भारी मुश्किलों में भी अक्सर पड़ जाते है. अबतक नुकसान की भरपाई के लिए यूज़र्स के पास एकमात्र डिलीट का ही ऑप्शन था, जिसे करने बाद अक्सर यूज़र्स को भारी फझीहत भी झेलनी पड़ जाती है. इस बीच ट्विटर पर एडिट बटन की मांग लंबे समय से चल रही है. हालांकि अभी तक ट्विटर ने ऐसे किसी फीचर्स को लेकर आधिकारिक एलान नहीं किया है.
लेकिन एक लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ट्विटर अनडू बटन की टेस्टिंग कर रहा है जो कि ट्वीट को एडिट करने जैसा ही है. एप रिसर्चर जेन मानचुन वोंग ने ट्वीट करके कहा है कि ट्विट अनडू सेंड बटन पर काम कर रहा है जिसके आ जाने के बाद आप ट्वीट की गलती को ट्वीट हो जाने के बाद भी सुधार सकेंगे.
ट्विटर के अनडू फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कुछ सेकेंड ही होंगे यानी एक तय सेकेंड खत्म होने के बाद ट्वीट को एडिट नहीं कर पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक अनडू बटन पर क्लिक करने पर एक मीनू खुलेगा जिसमें इस बात की जानकारी होगी कि आप कितने समय बाद अपने किसी ट्वीट को अनडू करना चाहते हैं. यह ठीक उसी तरह होगा जिस तरह ई-मेल भेजने पर कुछ सेकेंड के लिए अनडू सेंड का विकल्प मिलता है.
अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक अनडू ट्वीट के अधिकतम 30 सेकेंड का समय मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Whatsapp यूज़र्स अब कर सकेंगे डेस्कटॉप वीडियो कॉल, जानें कैसे करे