OnePlus 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिलेगा दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर

 
OnePlus 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिलेगा दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर

दिग्गज प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही अपनी OnePlus 10 सीरीज को लॉन्च करने वाली है इस सीरीज तहत कंपनी दो स्मार्टफोन OnePlus 10 और OnePlus 10 Pro को लॉन्च करेगी. उम्मीद है कि इस सीरीज को अगले साल 2022 के मार्च या अप्रैल में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. वैसे आए दिन OnePlus 10 सीरीज के नए-नए लीक्स आते रहते हैं इसी बीच अब कंपनी के सीईओ Pete Lau ने वीबो पर एक पोस्ट शेयर किया है जिससे ये कन्फर्म हो गया है कि आने वाली OnePlus 10 सीरीज में क्वॉलकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिलेगा. ये अब तक का सबसे लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर है.

OnePlus 10 Pro फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो OnePlus 10 Pro शानदार और पावरफुल फीचर्स से लैस होगा. इसमें 6.7-इंच का QHD+ LTPO एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. प्रोसेसर की बात करें तो इस प्रीमियम फोन में क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

कैमरा की बात करें तो OnePlus 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लैंस और 8MP का टेलिफोटो लैंस देखने को मिल सकता है ये टेलिफोटो लैंस 30x डिजिटल जूम के साथ आएगा. वहीं फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है.

OnePlus 10 Pro में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, Wi-Fi 6, NFC, 5G, जीपीएस और यूएसबी Type-C पोर्ट देखने को मिल सकते हैं. ये फोन Android 12 पर आधारित Oxygen OS 12 पर चलेगा. फोन में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. अभी कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान है कि भारत में इसकी कीमत 65,000 रूपये तक हो सकती है.

यह भी पढें: Tecno किफायती दाम पर ला रही है नया स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स और शानदार डिजाइन से होगा लैस

Tags

Share this story