Split Air Conditioner: 1.5 टन वाला ब्लू स्टार स्प्लिट एसी बचाता है 15 फीसदी बिजली, जानिए खासियत

 
Split Air Conditioner: 1.5 टन वाला ब्लू स्टार स्प्लिट एसी बचाता है 15 फीसदी बिजली, जानिए खासियत

Split Air Conditioner: ये एयर कंडीशनर बिल्कुल आवाज नही करता है और क्विक कमरे को ठण्डा करने के लिए काम करता है. ब्लूस्टार एसी काफी पुराना ब्रांड है. अक्सर लोग पहले इसी ब्रांड के प्रोडक्ट लेना पसंद करता है. स्प्लिट एसी में कंपनी 10 साल की वारंटी दे रही है. 1.5 टन एसी के साथ आपको डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है. इसमें बेहतरीन कंडेंसर लगा है जिससे कूलिंग रिलेटेड कोई दिक्कत नहीं आएगी. ब्लूस्टार का एसी लगाने के बाद आपको 15 फीसदी की बिजली बचत होगी. इलेक्ट्रिसिटी सेविंग में ये एसी माहिर है.

ब्लूस्टार ने कस्टमर्स के लिए बेहतरीन 1.5 टन का स्प्लिट एयर कंडीशनर पेश किया है. भीषण गर्मी में बिना एयर कंडीशनर रहना काफी मुश्किल है. बाजार में महंगे एसी मौजूद हैं जो ज्यादा ठंडक भी नहीं दे पाते हैं. ऑटो रेस्टर्ड मोड की मदद से आप एसी को वापस उसी डिग्री पर चल सकते हैं जहां से वो बंद हुआ था.

WhatsApp Group Join Now

Split Air Conditioner की क्या है कीमत

इस स्प्लिट इन्वर्टर एसी की कीमत 62,250 रुपए है. अगर आप इसे फ्लिपकार्ट के जरिये खरीदते हैं तो आपको 42 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इस डिस्काउंट के बाद ब्लूस्टार 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमत 35,990 रुपए हो जाएगी. अगर ये रकम भी आपको ज्यादा लग रही है तो आप बैंक ऑफर्स लगा सकते हैं. बैंक ऑफर्स से इसकी कीमत और कम हो जाएगी. अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI बनवाते हैं तो आपको 1250 रुपए की क़िस्त बन जाएगी.

बैंक ऑफर्स के साथ अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठाना चाहते हैं तो आपको 4500 रुपए की छूट मिलेगी. शर्त ये है कि आपका पुराना एसी सही कंडीशन में होना चाहिए और लेटेस्ट मॉडल की लिस्ट में आता हो. कंपनी की तरफ से एसी में भी साल की वारंटी दी जा रही है. इसमें कंप्रेसर की 10 साल और पीसीबी की 5 साल की वारंटी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Promate Acme-PD20: दमदार 10000mAh बैटरी वाला पॉवर बैंक भारत में लॉन्च, जानिए खासियत

Tags

Share this story